Kasganj News: कासगंज में पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए सात अभ्यर्थियों को पुलिस ने भेजा जेल

Kasganj News: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कोटे के तहत 17 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की। जब उनके प्रमाण पत्रों की जांच की गई तो अलीगढ़ जिले के सात अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए, जिससे हड़कंप मच गया।;

Report :  Ajay Chauhan
Update:2025-02-02 11:44 IST

Police sent seven candidates who came to take police recruitment exam to jail in Kasganj News in hindi (Photo: Social Media)

Kasganj News: इस बार कासगंज जिले से पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए सात अभ्यर्थियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब फिटनेस टेस्ट के दौरान प्रपत्रों की जांच का काम चल रहा था। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कोटे के तहत 17 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की। जब उनके प्रमाण पत्रों की जांच की गई तो अलीगढ़ जिले के सात अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए, जिससे हड़कंप मच गया। तत्काल ही सातों अभ्यर्थियों के खिलाफ कोतवाली सोरो में मुकदमा दर्ज कराया गया।

जिले की सोरो पुलिस लाइन में चल रही पुलिस भर्ती फिटनेस प्रक्रिया में यह बड़ी कार्रवाई हुई है। 17 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद भर्ती बोर्ड को कार्रवाई से अवगत करा दिया गया है। सात अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी पाई है। ये सभी अभ्यर्थी अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं। शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। इसमें अभ्यर्थियों का फिटनेस टेस्ट चल रहा था। लखनऊ से आई बोर्ड की टीम अभिलेखों की जांच कर रही थी। बोर्ड की टीम को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित अभ्यर्थी रविंद्र कुमार पुत्र चिरंजी लाल निवासी गांव ग्वालरा, अलीगढ़ के बारे में सूचना मिली थी कि प्रमाण पत्र फर्जी है।

जांच में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। इस आधार पर 30 व 31 जनवरी तक 17 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र संबंधित जिलों से व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर जांच कराई गई। 17 अभ्यर्थियों को जांच के दायरे में रखा गया। जिसमें से सात के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। एसपी अंकिता शर्मा ने इनके खिलाफ सोरों कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी है। इनमें अर्पित कुमार निवासी जलालपुर, तहसील पिसावा, सौरभ सिंह निवासी भमरौला, थाना व तहसील खैर, हरिप्रकाश निवासी सुबकरा मधुपुर, सत्येंद्र चौधरी निवासी गौराई, तहसील इगलास, रिंकू सिंह निवासी मालव, तहसील टप्पल, मोहित चौधरी निवासी बिसरा थाना व तहसील गभाना, रविंद्र कुमार निवासी ग्वालरा, तहसील गभाना शामिल हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर हवालात की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News