कठेरिया का मायावती पर हमला, कहा- जांच के बाद नहीं निकलेंगी जेल से

Update: 2016-07-03 14:53 GMT

गोरखपुर: मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री प्रो. रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि मायावती के खिलाफ सीबीआई जांच हो तो वो कभी जेल से बाहर नहीं निकल सकेंगी। कठेरिया ने कहा कि मायावती दलितों के वोट बेचकर जो माया इकट्ठा कर रही हैं, वो दलितों के साथ बड़ा धोखा है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ने दावा किया कि इस बार बीजेपी प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

कठेरिया ने कहा जांच के बाद जेल से नहीं निकल सकेंगी मायावती

यूपी में मिलेगा दो तिहाई बहुमत

-केंद्रींय मानव संसाधन राज्य मंत्री कठेरिया ने कहा, समाजवादी पार्टी की सरकार के कुशासन से तंग जनता बदलाव चाहती है।

-पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब है।

-जनता बीजेपी के पक्ष में मन बना चुकी है और इस बार बीजेपी प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

-कठेरिया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की जो योजनाओं को यूपी की सपा सरकार नाम बदल कर समाजवादी पेंशन और समाजवादी एम्बुलेंस जैसे नामों से लागू कर रही है।

कठेरिया का आरोप: प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है

फिर फिसली जुबान

-गोरखनाथ मंदिर में महंत अवैद्यनाथ के शंखा ढाल भंडारा और संगोष्ठी में शामिल होने आए मानव संसाधन राज्यमंत्री की जुबान फिर फिसल गयी।

-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पंजाब दौरे में ड्रग्स को मुद्दा बनाने पर कठेरिया ने कहा कि जनता उन्हीं को ड्रग्स पिला देगी।

-पूरे देश में फैलती फर्जी यूनिवर्सिटी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय समय समय पर विज्ञापन देकर लोगों को जागरूक करता है और राज्यों को कार्रवाई के लिए लिखता है।

Tags:    

Similar News