कानपुर देहात में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन, मौजूद हुए ये लोग

जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बा के पावन स्थल धर्मगढ़ बाबा मंदिर परिसर में चल रहे दशहरा महा महोत्सव के दसवें दिन सत्संग मंडल कमेटी द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन कराया गया।;

Update:2020-10-27 15:55 IST
कानपुर देहात में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन, मौजूद हुए ये लोग (Photo by social media)

कानपुर देहात: रसूलाबाद में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अनेकानेक जिलों से पधारे उत्कृष्ट कवियों ने अपनी-अपनी स्वरचित रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और तदोपरांत आये हुए मुख्य अतिथियों व कवियो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ की औपचारिकता के बाद काव्य पाठ का सिलसिला शुरू हुआ। कार्यक्रम का संचालन कवि अंजाम अंजाम द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें:नहीं रहे राजा महेंद्र बहादुर सिंह: छत्तीसगढ़ विधानसभा से पहले निधन, पसरा शोक

सुप्रसिद्ध वीर रस कवि राम भदावर ने वीर रस की कविताओं को पढ़ते हुए बताया

जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बा के पावन स्थल धर्मगढ़ बाबा मंदिर परिसर में चल रहे दशहरा महा महोत्सव के दसवें दिन सत्संग मंडल कमेटी द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन कराया गया। जिसमें योगिता चौहान ने मां वीणावादनी का आह्वान कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।

ग्वालियर से आये सुप्रसिद्ध वीर रस कवि राम भदावर ने वीर रस की कविताओं को पढ़ते हुए बताया सारी दुनिया जीवनदाता लगती है, भारत की संस्कार शुद्ध शुधाता लगती है अगर तुमको भारत की बेटी में कमसिम कलियाँ दिखती होंगी मुझको भारत की बेटी में भारत माता दिखती है। रैलियों में झूमकर जयकार करता कौन है थाम कर झंडा मचलकर प्यार करता कौन है जाति वाले जाति वालो को जिताने के लिए उमड़ते है साथ मे फ़ोटो खिंचाने के लिए।

ये भी पढ़ें:भारत से हारेंगे दुश्मन: मोदी सरकार ने देश को दिया वरदान, शामिल होंगे थिएटर कमान

एक से एक बढ़ कर वीर रस के कवियों ने कविताओ को सुनाकर समा बांध दी। जिसमें अजय शर्मा, दमदार बनारसी,नीर गोरखपुरी,कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में कवियों ने विभिन्न विधाओं में काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर खूब वाह वाह लूटी। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह, कोतवाल शशिभूषण मिश्रा,एसआई सुखवीर सिंह, जीतू त्रिपाठी, विजय मिश्रा, राजू शुक्ला, गणेश शंकर तिवारी,प्रीतू सिंह,उदय सिंह सिसोदिया,शिवजी तिवारी,सहित हजारों की संख्या श्रोतागण उपस्थित रहे।

मनोज सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News