Keshav Prasad Maurya बीजेपी के लिए खोद रहे हैं गड्ढा? आज-कल विपक्ष को दे रहे जीत का मंत्र
Keshav Prasad Maurya on Rahul Gandhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर सीयासी घमासान मचा हुआ है। सत्ता पक्ष जमकर उन पर निशाना साध रहे हैं।;
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
Keshav Prasad Maurya on Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर सीयासी घमासान मचा हुआ है। सत्ता पक्ष जमकर उन पर निशाना साध रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस सांसद पर तंज कसा है। और चुटकी लेते विपक्ष को जीत का मंत्र दिया है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि पहले राहुल गांधी ये बताएं कि विदेशियों से पैसा लेकर मोदी जी को पीएम बनने से रोकने के लिए कौन सी साजिश है? जहां तक कांग्रेस, बसपा और सपा के लोग एक दूसरे से कुछ कहते हैं तो हमारी नजर में सपा, बसपा और कांग्रेस 'एक ही थैली के चट्टे-बट्टे' हैं। ये अलग-अलग लड़े या मिलकर लड़े खिलेगा कमल ही।
राहुल गांधी का क्या है बयान
राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सांसद हैं। वह 20 फरवरी यानी बीते दिन अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। यहां वे कई बात बोले जिससे सियसासी घमासान मचा गया है। राहुल गांधी रायबरेली में इमोशनल कार्ड चला। उन्होंने डबल इंजन सरकार की चर्चा के दौरान एक नई थ्योरी दे दी है। उन्होंने रायबरेली में डबल इंजन एमपी थ्योरी दी और कहा कि रायबरेली देश में शायद इकलौती ऐसी सीट हैं जिसके दो सांसद हैं।
राहुल गांधी के इस बयान पर जब मीडिया केशव प्रसाद मौर्या से पूछा तो उन्होंने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष से कई सवाल दाग दिए। हालांकि राहुल गांधी के रायबरेली के दौरे पर दिए गये बयान पर एक तरफ जहां सत्ता पक्ष यानी बीजेपी उन्हें घेर रही है। वहीं दूसरी तरफ मायावती वर्सेज राहुल गांधी का भी संग्राम छिड़ गया है।
ट्रंप के बयान से बवाल
अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत में हुए चुनाव में विदेशी दखल था। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( पर तीखा हमला किया है। इस पर केश प्रसाद मौर्या ने राहुल गांधी को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है।