FM केजीएमयू! जल्द शुरू होगा केजीएमयू का अपना एफएम रेडियों

दो साल पूर्व भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय में दाखिल किये गये आवेदन से शुरू हुई कवायद रंग लायी है। अब केजीएमयू अपना एफएम रेडियो प्रारम्भ करेगा, इस एफएम रेडियो के एग्जीक्यूटिव ऑफीसर पद की जिम्मेदारी सर्जरी विभाग के प्रोफेसर तथा डीन पैरामेडिकल साइंसेज डॉ विनोद जैन को सौंपी गयी है। ;

Update:2019-11-06 22:29 IST

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: जल्द ही आपको अपनी बीमारियों के लक्षणों और उनसे बचाव की जानकारी रेडियों के जरिए मिलेगी। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) ने एक और क्षेत्र में उपलब्धि की ओर कदम बढ़ा दिया है, यह नयी उपलब्धि है केजीएमयू का अपना एफएम रेडियो। भारत सरकार की गवर्निंग बॉडी ने कम्युनिटी रेडियो स्टेशन के लिए केजीएमयू को मंजूरी दे दी है।

एफएम रेडियो के एग्जीक्यूटिव ऑफीसर विभाग के प्रोफेसर

दो साल पूर्व भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय में दाखिल किये गये आवेदन से शुरू हुई कवायद रंग लायी है। अब केजीएमयू अपना एफएम रेडियो प्रारम्भ करेगा, इस एफएम रेडियो के एग्जीक्यूटिव ऑफीसर पद की जिम्मेदारी सर्जरी विभाग के प्रोफेसर तथा डीन पैरामेडिकल साइंसेज डॉ विनोद जैन को सौंपी गयी है।

ये भी देखें : मचेगी धूम: चमकी दिल्ली की जीटी करनाल रोड, चल रही जोरो-सोरों से तैयारियां

कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रो विनोद जैन वर्तमान पद के साथ केजीएमयू के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन के एग्जीक्यूटिव ऑफीसर पद की जिम्मेदारी भी सम्भालेंगे।

इस बारे में प्रो जैन से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस एफएम रेडियो का प्रसारण केजीएमयू के चारों ओर हवाई दूरी 30 किलोमीटर के दायरे में सुना जा सकेगा। उन्होंने बताया कि लगभग तीन माह में यह रेडियो आम जनता को सुनने को मिल सकेगा।

लेक्चर्स का प्रसारण भी समय-समय पर होगा

प्रो जैन ने बताया कि इस एफएम रेडियो को शुरू करने का उद्देश्य लोगों तक रोगों के बारे में जानकारी, जागरूकता, समाचार देने के साथ ही यहां होने वाले कार्यक्रमों को आम जनमानस तक पहुंचाना भी है। प्रो जैन ने बताया कि केजीएमयू में नेशनल-इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में होने वाले विशेष व्याख्यानों, लेक्चर्स का प्रसारण भी समय-समय पर होगा।

ये भी देखें : Raebareli Education News : कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन बच्चों से लगवा रही हैं तेल… देखे वीडियो

उन्होंने बताया कि एफएम रेडियो उबाऊ न बने इसलिए कार्यक्रमों में रोचकता बनायी रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि रेडियो स्टेशन के लिए स्टूडियो आदि का निर्माण इसके लिए अंतिम रूप से स्थान का चयन करने के बाद शीघ्र शुरू कराया जायेगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि तीन माह में हम रेडियो केजीएमयू की आवाज आमजन तक पहुंचाना शुरू करने की स्थिति में पहुंच जायेगी।

Tags:    

Similar News