जानिए यूपी के किन 16 जनपदों में गौ संरक्षण केन्द्र पूर्ण
सहकारिता मंत्री ने मंगलवार को बैठक में कहा कि गायों का संरक्षण इस सरकार की महत्वपूर्ण नीति है। इसलिए जहां भी गौ संरक्षण केन्द्र बनाये जा रहे हैं, वे निर्धारित समय पर पूर्ण हो जाये और सम्बन्धित विभाग को हस्तान्तरित हो जाये, यह सुनिश्चित किया जाये।
लखनऊ: प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सूबे में उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ द्वारा निर्मित किये जा रहे गौ सरंक्षण केन्द्रों के निर्माण में और तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। वर्तमान में 16 जनपदों में गौ संरक्षण केन्द्रों का काम पूरा हो चुका है। यूपीआरएनएसएस द्वारा प्रदेश में 50 गौ संरक्षण केन्द्रों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बुन्देलखण्ड प्रभाग में 08 गौशालाओं के उच्चीकरण का कार्य भी इस संस्था द्वारा किया जा रहा है।
ये भी देखें : कर्नाटक प्रदेश: कांग्रेस कमेटी की सांसदों के साथ बैठक कल
सहकारिता मंत्री ने मंगलवार को बैठक में कहा कि गायों का संरक्षण इस सरकार की महत्वपूर्ण नीति है। इसलिए जहां भी गौ संरक्षण केन्द्र बनाये जा रहे हैं, वे निर्धारित समय पर पूर्ण हो जाये और सम्बन्धित विभाग को हस्तान्तरित हो जाये, यह सुनिश्चित किया जाये।
सहकारिता मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को गौ संरक्षण केन्द्रों, गौशालाओं के निर्माण की गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि यदि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनूरूप नहीं होने की शिकायते प्राप्त हुई तो जांच कराकर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध विधि सम्मत कठोर कार्यवाही की जायेगी।
ये भी देखें : प्रयागराज: प्रो.संगीता श्रीवास्तव, प्रो. राजेन्द्र सिंह ‘रज्जू भैया’ विवि की कुलपति घोषित
बैठक में उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ के प्रबन्ध निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इन 50 गौ संरक्षण केन्द्रों में से 16 जनपदों प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, कासगंज, बस्ती, संतकबीर नगर, गोण्डा, महाराजगंज, कुशीनगर, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, गोरखपुर और सीतापुर में पूर्ण करा दिये गये हैं।
ये भी देखें : पीएम ने संसद में अपने अपमान ऐसे लिया बदला
इसके अतिरिक्त शेष 33 जनपदों में अलीगढ़, अयोध्या, देवरिया, कन्नौज, पीलीभीत, अमेठी, श्रावस्ती, लखनऊ, उन्नाव, बागपत, मिर्जापुर, भदोही, फिरोजाबाद, हापुड़, शाहजहांपुर, कानपुर-नगर एवं कानपुर-देहात, आजमगढ़, मैनपुरी, कौशाम्बी, बलरामपुर, बहराईच, वाराणसी, हाथरस, बदायूं, फर्रुखाबाद, रायबरेली, औरैया, फतेहपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर एवं गाजीपुर में निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जनपद चन्दौली में भूमि विवाद को लेकर उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश होने के कारण कार्य रूका हुआ है। बुन्देलखण्ड प्रभाग की 08 गौशालाओं में से 04 के उच्चीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष 04 गौशालाओं का कार्य प्रगति पर है।