अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा में नंगे पांव चले श्रद्धालु, ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मंगलवार से सुबह शुरू हो गई। इसमें लाखों श्रद्धालु शामिल हुए। आज भी जगह-जगह से आए श्रद्धालुओं ने परिक्रमा लगाई । इसके बाद पंचकोसी परिक्रमा फिर 7 नवंबर को प्रातः 9:47 बजे से 8 नवंबर की दोपहर 11:56 तक चलेगी।
अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मंगलवार से सुबह शुरू हो गई। इसमें लाखों श्रद्धालु शामिल हुए। आज भी जगह-जगह से आए श्रद्धालुओं ने परिक्रमा लगाई । इसके बाद पंचकोसी परिक्रमा 7 नवंबर को सुबह 9:47 बजे से 8 नवंबर की दोपहर 11:56 तक चलेगी।42 किलोमीटर की यह परिक्रमा नंगे पाव की गई।ऐसा अनुमान है कि 10 लाख से अधिक श्रद्धालु इसमे शामिल हुए।
यह पढ़े...लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती आज पार्टी के नेताओं के साथ करेंगी बैठक
कार्तिक पूर्णिमा का स्नान 11 नवंबर को होगा।11 नवंबर को शाम 5:34 से 12 नवंबर को शाम 6:42 तक पूर्णिमा का स्नान होगा। कार्तिक मेले में लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच गए हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं। ड्रोन कैमरे की निगरानी में 45 किलोमीटर की परिधि में हो रही है 14 कोसी परिक्रमा।