लेडी सिंघम एसपी पुष्‍पांजलि ने किया रक्‍तदान, DM भी नहीं रहे पीछे

Update: 2016-06-15 09:02 GMT

कानपुर/कानपुर देहातः अक्सर अपने कामों से चर्चा में रहने वाली लेडी सिंघम पुष्पांजलि माथुर ने 'विश्व रक्तदान दिवस' को रक्तदान किया। अपराधियों में खौफ और पुलिस विभाग में अनुशासन के साथ ही उन्‍होंने समाज के लिए भी एक नजीर पेश की। पुष्‍पांजलि ने सभी से रक्तदान करने की अपील की है। इस मुहिम में कानपुर देहात के डीएम भी पीछे नहीं रहे और वह भी रक्तदान कर इस मुहिम का हिस्सा बने।

-कानपुर देहात की तेज तर्रार एसपी पुष्‍पांजलि माथुर ने बीते कुछ ही माह में अनुशासन और अपराधियों में खौफ भर दिया है।

-एसपी ने कुछ दिन पहले ही संदलपुर चौकी इंचार्ज समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया था।

-चौकी इंचार्ज का गुनाह इतना था कि उन्होंने एसपी के कहने पर भी चेकिंग नहीं लगाई थी।

-एसपी साहिबा खुद वाहन चेकिंग का निरिक्षण के लिए चौकी में जा पहुंची थीं और पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया था।

-कानपुर देहात के जिला हॉस्पिटल में विश्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।

-यहां जिला हॉस्पिटल के डाक्टरों की टीम लगी थी इस शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान करने सैकड़ों लोग आए।

-इस पहल में व्यापार मंडल के व्यापारी भी पीछे नहीं रहे साथ ही कई एनजीओ के लोग भी शामिल हुए।

Tags:    

Similar News