Lakhimpur Kheri News: राज्यमंत्री ने विकास कार्यों की पड़ताल की, देखी हकीकत, दिए निर्देश
Lakhimpur Kheri News: राज्यमंत्री ने नवनिर्मित आरईएस अतिथि गृह का लोकार्पण एवं चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ।;
Lakhimpur Kheri News: ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उप्र की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम जनपद खीरी पहुंची, जहां प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। राज्यमंत्री ने एफडीआर तकनीक से बनी सड़क, अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित आरईएस अतिथि गृह का लोकार्पण एवं चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राज्यमंत्री ने देखी एफडीआर तकनीक सड़क, दिए निर्देश
राज्यमंत्री ने विधायक सदर योगेश वर्मा, प्रभारी अनिल सिंह के साथ एफडीआर तकनीकी से बन रही ओयल-बेहजम मार्ग का निरीक्षण किया। नोडल के पूछने पर एक्सईएन (आरईएस) हेमंत सक्सेना ने बताया कि कुल 154.44 करोड़ की लागत के एफडीआर तकनीकी के जिले मे 15 प्रोजेक्ट हैं, जिनकी कुल लंबाई 153.57 किमी है। इस तकनीकी से सामान्य सड़क निर्माण की तुलना में लागत काफी कम है। निर्देश दिए कि इन कार्यस्थलों पर पॉलिटेक्निक के प्रशिक्षणार्थियों को एजुकेशनल ट्रेनिंग के लिए विजिट कराएं। निर्देश दिए कि सभी प्रोजेक्ट पर समयबद्धता, गुणवत्तापरक कार्य पूर्ण कराएं। कार्य स्थलों पर इस तकनीकी से संबंधित जन सामान्य की जानकारी हेतु बोर्ड लगे पाए गए। इस तकनीकी से निर्मित सड़क की सराहना की।
देखा अमृत सरोवर, की प्रशंसा
ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उप्र की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने विधायक सदर योगेश वर्मा, प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह के साथ ब्लाक लखीमपुर के ग्राम मोहम्मदाबाद में जिला पंचायत द्वारा निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। सरोवर की व्यवस्थाएं देख अफसरों की प्रशंसा की। इसी तर्ज पर अन्य सरोवरो को विकसित किया जाए। प्रभारी डीएम ने जिलेभर में विकसित किए गए अमृत सरोवर की प्रगति बताई। राज्यमंत्री ने कहा कि यह ‘‘अमृत सरोवर‘‘ न केवल पर्यावरण की रक्षा और जल संरक्षण में मदद करेगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा।
राज्यमंत्री ने किया नवनिर्मित आरईएस अतिथि गृह का लोकार्पण
शनिवार को मा. राज्य मंत्री ने जिला ग्राम्य विकास संस्थान के नव निर्मित अतिथि गृह का विधायक सदर योगेश वर्मा, प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह के साथ पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन एवं शिलापट का अनावरण कर लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने परिसर में छायादार फलदार एवं औषधीय पौध का रोपण किया। इस दौरान अपर निदेशक, राज्य ग्राम विकास संस्थान बीडी चैधरी,जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार, डीसी मनरेगा विपिन कुमार चैधरी, डीसी एनआरएलएम राजेंद्र श्रीवास, सहायक निदेशक प्रशिक्षण डॉ संजय कुमार, डॉ एसके सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ राजकिशोर, संजय कुमार सिंह मौजूद रहे।
राज्यमंत्री ने किया चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं जिला मिशन प्रबन्धन इकाई के संयुक्त तत्वावधान, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जिला ग्राम्य विकास संस्थान, भंसरिया में सीएलएफ विजनिंग माड्यूल-03 का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का राज्यमंत्री ने विधायक सदर योगेश वर्मा, प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह के साथ दीप जला कर शुभारंभ किया। इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को संबोधित किया। इस प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई।