फर्जी डीएसओ बनकर कर रहा था उगाही, पोल खुली तो हुआ ये हाल

यूपी के शाहजहांपुर में फर्जी जिला पूर्ति अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि फर्जी जिला पूर्ति अधिकारी बनकर बदमाश एक कोटेदार को डरा धमकाकर धन उगाही करने पहुंचा था। शक होने पर कोटेदार ने ग्रामिणों को इकट्ठा कर पहले तो फर्जी डीएसओ की जमकर पिटाई की।

Update:2018-03-14 11:01 IST

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में फर्जी जिला पूर्ति अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि फर्जी जिला पूर्ति अधिकारी बनकर बदमाश एक कोटेदार को डरा धमकाकर धन उगाही करने पहुंचा था। शक होने पर कोटेदार ने ग्रामिणों को इकट्ठा कर पहले तो फर्जी डीएसओ की जमकर पिटाई की। उसके बाद ग्रामिणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फर्जी डीएसओ को गिरफ्तार कर कोटेदार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये है पूरा मामला:

- मामला थाना रोजा के बलिया गांव का है।

- इस गांव के कोटेदार सुखदीप रोज की तरह ग्रामिणों को गल्ला बांट रहे थे।

- तभी उनके कोटे पर एक अनूप नाम का युवक पहुंचा और कोटेदार को डराने धमकाने लगा।

- युवक खुद को जिला पूर्ती अधिकारी बता रहा था।

- कोटेदार सुखदीप ने बताया कि जब युवक खुद को जिला पूर्ति अधिकारी बताकर धमकाने लगा तो हमे शक हुआ।

- शक होने के बाद हमने उससे जिला पूर्ति अधिकारी का आई कार्ड दिखाने के लिए कहा तो युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगा।

- युवक ने पहले तो कहा था कि वह लखनऊ से चेकिंग करने आया है। लेकिन आई कार्ड मांगने पर युवक की पोल खुल गई।

- इतने में गांव के ग्रामिण भी मौके पर पहुँच गए और देखते ही देखते ग्रामिणों ने फर्जी जिला पूर्ति अधिकारी की पिटाई करना शुरू कर दी।

- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी जिला पूर्ति अधिकारी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

एसओ ने बताया कि एक युवक फर्जी जिला पूर्ति अधिकारी बनकर कोटेदार से अवैध वसूली करने पहुंचा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है।

Similar News