लखनऊ: विधायकों को आवंटित 100 नए इंडिया मार्का-2 हैंडपंप और 100 रिबोर हैंडपंप जिन गांवों में लगाए जाने हैं, उनकी सूची सभी डीएम को 9 मई तक ग्राम्य विकास विभाग को देनी होगी। ताकि 12 मई तक उनकी स्थापना के लिए धनराशि जारी की जा सके। कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार ने यह निर्देश दिए हैं। कृषि उत्पादन आयुक्त शुक्रवार को यहां राज्य में पेयजल सुविधाओं की समीक्षा कर रहे थे।
ये भी पढ़ें...VIDEO: महिलाओं ने उतारी सूखे हैंडपंप की आरती, कहा- जल देवता पानी दो
पेयजल परियोजनाओं के हस्तांतरण में देरी के लिए कौन जिम्मेदार?
कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार ने जल निगम द्वारा सभी जनपदों खासतौर पर बुंदेलखंड की पेयजल परियोजनाओं के हस्तान्तरण में विलम्ब पर कड़ा रूख अपनाया है। उन्होंने संबंधित डीएम से यह पूछे जाने के निर्देश दिए हैं कि इनके हस्तान्तरण में विलम्ब के लिए जल निगम और जिला पंचायतराज अधिकारियों में से कौन जिम्मेदार है।
-बुंदेलखंड में 30 जून तक 200 ग्रामों में सोलर डुएल पंप लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।
-इसमें उन ग्रामों को वरीयता दी जाए जहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है।
-बुन्देलखंड में 28 अप्रैल तक 1,050 हैंडपंपों की रिबोरिंग का काम पूरा कर उनको संचालित कर दिया गया है, जबकि 125 नए हैंडपंपों की स्थापना करा दी गई है।
ये भी पढ़ें...बुंदेलखंड में दूर होगी पानी की समस्या, अब और लगेंगे 666 हैंडपंप