यूपी की 'लक्ष्मीबाई' से मारपीट, छुट्टी के दिन कोर्ट बुलाने वाला एसआई सस्पेंड
आगराः सीएम अखिलेश यादव से रानी लक्ष्मीबाई सम्मान हासिल कर चुकी नाजिया पर कोर्ट में हमला किया गया। उसका कहना है कि सट्टेबाजों के खिलाफ उसने आवाज उठाई थी। जिसके एक आरोपी ने ही उस पर हमला किया है। इस बीच, नाजिया को छुट्टी के बावजूद मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने की बात कहकर बुलाने वाले एसआई रामनिवास को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।
क्या है मामला?
मंटोला थाना इलाके में नाजिया रहती है। उसे सीएम ने लक्ष्मीबाई सम्मान दिया था। नाजिया ने इस प्रोत्साहन के बाद मोहल्ले के सट्टेबाजों के खिलाफ आवाज उठाई थी। बावजूद इसके पुलिस ने उसके खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया था। नाजिया ने इसकी जानकारी ट्वीट कर सीएम अखिलेश को दी थी। इसके बाद लखनऊ से फोन आने पर आगरा के पुलिस अफसर हरकत में आए थे।
राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ने की थी मुलाकात
इस मामले की खबर newstrack.com पर आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने आगरा आकर नाजिया से मुलाकात की थी। उन्होंने मंटोला थाने के एसओ शिव कुमार शर्मा को फटकार लगाई थी और सीएम से शिकायत करने की बात कही थी। बावजूद इसके एसएसपी ने एसओ को नहीं हटाया था।
आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया
रविवार रात नाजिया ने सट्टेबाजी के एक आरोपी चंद्रपाल को पकड़वाया था, लेकिन पुलिस ने थाने से उसे छोड़ दिया था। चंद्रपाल की जगह दूसरे आरोपी वीरपाल को पुलिस ने जेल भेजा था। जब सोमवार को नाजिया धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाने कोर्ट पहुंची तो आरोप है कि चंद्रपाल वगैरा ने उसे रोका और बयान न देने को कहा। अपने रुख पर जब नाजिया अड़ी रही तो उससे मारपीट करने के साथ धमकी भी दी गई।