लखनऊ के बाल साहित्यकार लायक राम ‘मानव‘ कानपुर में हुए सम्मानित

लखनऊ के जाने-माने साहित्यकार लायक राम ‘मानव‘ को आज कानपुर में कीर्ति शेष बाबू - किषोर चन्द्र कपूर ‘किषोर’ विषेष सम्मान से सम्मानित किया गया

Update:2020-02-23 22:07 IST

लखनऊ। लखनऊ के जाने-माने साहित्यकार लायक राम ‘मानव‘ को आज कानपुर में बाल साहित्य सृजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कीर्ति शेष बाबू - किषोर चन्द्र कपूर ‘किषोर’ विषेष सम्मान से सम्मानित किया गया। भारतीय बाल कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित 61वें वार्षिक सम्मान समारोह में लायक राम ‘मानव‘ को 2100 सौ रुपए नकद धनराषि के साथ अंग वस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अलंकरण समारोह कानपुर के जुगल देवी सरस्वती शिशु मन्दिर में आयोजित किया गया। राजधानी के साहित्य-धर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लायक राम को बधाई दी।

इससे पहले भी मिल चुके हैं कई सम्मान

इससे पहले भी लायक राम को कई जगह सम्मानित किया जा चुका है। गत माह श्री मानव को राजस्थान में श्री भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति बाल साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था। इससे पूर्व शाहजहांपुर में प्रभा स्मृति बाल साहित्य सम्मान समारोह में उन्हें बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री मानव को बाल साहित्य लेखन में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा श्री राम कुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान, सिद्धार्थ तथागत कला-साहित्य संस्थान, सिद्धार्थ नगर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय तथागत सृजन सम्मान, विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा विद्या वाचस्पति उपाधि से नवाजा जा चुका है।

 

बाल साहित्य सम्मान सम्मान प्राप्त

बाल साहित्य के क्षेत्र में समग्र योगदान के लिए मानव जी को उत्तराखंड के डॉ. वीरेंद्र कुमार मिश्र स्मृति बाल साहित्य सम्मान से भी अलंकृत किया जा चुका है। जनोपयोगी साहित्य सृजन में निरत श्री मानव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त सीनियर फेलोशिप अध्येता के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। वे राजधानी स्थित ख्यातिलब्ध संस्थान साक्षरता निकेतन (इंडिया लिटरेसी बोर्ड) में संपादक पद पर कार्यरत हैं।श्री मानव को कीर्ति शेष बाबू किषोर चन्द्र कपूर ‘किषोर’ विषेष सम्मान से अलंकृत होने पर साहित्य जगत से जुड़े डॉ. रमेश चन्द्र सक्सेना, वीरेंद्र मुलासी, ओमप्रकाश चैरसिया, राम नरेश उज्ज्वल, अनुपम शुक्ल, संतोष सिंह, ज्योत्स्ना श्रीवास्तव आदि साहित्यकारों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

Tags:    

Similar News