कर्जमाफी कराने आए किसानों से रिश्वत लेता लेखपाल कैमरे में कैद, हुआ सस्पेंड

प्रदेश मे फसल ऋण मोचन योजना के अंतर्गत किसानों के कर्जमाफी का दौर शुरू हो चुका है। लेकिन इस योजना को सरकार के अधिकारी ही पलीता लगा रहे हैं।

Update:2017-09-12 15:32 IST

शाहजहांपुर: प्रदेश मे फसल ऋण मोचन योजना के अंतर्गत किसानों के कर्जमाफी का दौर शुरू हो चुका है। लेकिन इस योजना को सरकार के अधिकारी ही पलीता लगा रहे हैं। ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है, जहां किसानों से कर्जमाफी के नाम पर लेखपाल अवैध वसूली कर रहा है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें... राष्ट्रपति दौरे से पहले कानपुर में मिला देसी बम, प्रशासन में मचा हड़कंप

क्या है पूरा मामला?

- ये वायरल वीडियो पुवायां तहसील के नगरिया गांव का है। जहां लेखपाल सुशील कुमार किसानों से कर्जमाफी के नाम पर अवैध कर रहा है।

- कुर्सी पर बैठे लेखपाल को इन गरीब किसानों से कोई मतलब नही है। मतलब है तो सिर्फ नोट से जो कागज देने के बाद अपनी जेब मे रख रहा है।

- कर्जमाफी कराने के लिए खड़े किसानों मे से किसी लेखपाल का पैसे लेते हुए विडियो को बनाकर वायरल कर दिया।

किसानों के मुताबिक़

- पैसे देने वाले किसानों ने बताया कि उनका कर्जा माफ होना है। इसके इसलिए लेखपाल उनके गांव आया और कहने लगा कि लोन माफ कराने के लिए दो सौ रुपये देने होंगे। पहले किसान ने दो सौ रुपये देने से इनकार कर दिया तो लेखपाल ने उसका कर्जा माफ करने के कागज बनाने से मना दिया।

लेखपाल को ससपेंड करने का आदेश

- वीडियो वायरल होने के बाद बाद एडीएम ने आरोपी लेखपाल को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए है।

एडीएम जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें लेखपाल किसानों से कर्जमाफी के लिए घूस लेता नजर आ रहा है। फिलहाल लेखपाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर उसकी जांच होगी । उसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Similar News