लखनऊ: प्रदेश सरकार थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है। क्या थानें भी अब सुरक्षित नहीं हैं? सरकार नें प्रदेश में कानून-व्यवस्था को तहस नहस कर दिया है। कोई भी यहां सुरक्षित नहीं है। शुक्रवार को विधानपरिषद में बजट चर्चा के दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अहमद हसन पर कुछ ऐसे ही तंज कसे। विपक्ष को बोलने का मौका न देने पर कार्यकारी सभापति ने चुटकी लेते हुए कहा कि चाचा को भतीजे का ख्याल रखना चाहिए।
चाचा-भतीजे को लेकर सभापति ने भी ली चुटकी
-नेता सदन अहमद हसन काफी देर से बजट पर बोल रहे थे।
-जब वह बैठे तो नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि चाचा खुद 45 मिनट से बोल रहे हैं।
-पहले विपक्ष को बोलने का मौका देते, तब उस पर उन्हें जवाब देना चाहिए।
-इस पर कार्यकारी सभापति ओम प्रकाश शर्मा ने चुटकी ली।
-ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि चाचा को भतीजे का ख्याल रखना चाहिए।
भाजपा ने बजट को बताया साम्प्रदायिक
-भाजपा नेता हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि बजट का भाषण पढ़ने के बाद बहुत निराशा हुई है।
-बजट भाषण की एक-एक लाइन पढ़कर ऐसा लगता है कि यह कोई आर्थिक दस्तावेज नही है।
-यह बजट साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से भरा चुनावी विज्ञापन है।
चुनाव जल्द कराने की योजना
-कांग्रेस नेता नसीब पठान खां ने बजट का विरोध किया।
-उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बजट को देखकर लगता है कि वह चुनाव जल्दी कराने की योजना बना रहे हैं।
-गन्ना किसान कर्ज में डूबा है और कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है।
सभापति पद पर रमेश यादव के निर्विरोध निर्वाचन की हुई घोषणा
-कार्यकारी सभापति ओम प्रकाश शर्मा ने यूपी विधान परिषद के सभापति के निर्वाचन में रमेश यादव के सभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की है।
-घोषणा के बाद नेता सदन और नेता विरोधी दल सहित सभी दलीय नेताओं नें उनको पीठासीन कराया।