मेदांता ई-हॉस्पिटल: आम जनता की सेवार्थ के लिए झांसी में भी होगा संचालित

लायन्स क्लब इण्टरनेशनल के तत्वाधान में लायन्स क्लब झाँसी सेवा, झाँसी द्वारा डिस्ट्रिक गवर्नर लॉ नवीन गुप्ता की अध्यक्षता,  सदर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य, प्रदीप सरावगी पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा, लॉ राजीव बब्बर वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर प्रथम  के विशिष्ठ आतिथ्य में प्रिन्ट मीडिया एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों का सम्मान समारोह होटल चन्दा में आयोजित किया गया।

Update:2020-11-18 22:30 IST
लायन्स क्लब

झाँसी: लायन्स क्लब इण्टरनेशनल के तत्वाधान में लायन्स क्लब झाँसी सेवा, झाँसी द्वारा डिस्ट्रिक गवर्नर लॉ नवीन गुप्ता की अध्यक्षता, सदर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य, प्रदीप सरावगी पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा, लॉ राजीव बब्बर वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर प्रथम के विशिष्ठ आतिथ्य में प्रिन्ट मीडिया एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों का सम्मान समारोह होटल चन्दा में आयोजित किया गया।

आम जनता की सेवार्थ संचालित कराया जाएगा

समारोह में डिस्ट्रिक केबिनेट सेक्रेट्री लॉ अब्दुल खालिद, डिस्ट्रिक ट्रेजरार लॉ अजय मोदी, डिस्ट्रिक पी आर ओ लॉ दीपांशू डे, चार्टर अध्य्क्ष/डिस्ट्रिक पी आर ओ (बुन्देलखण्ड) लॉ आनन्द कुमार सक्सेना, चार्टर सचिव लॉ यासिर अराफात लॉ स्वप्निल मोदी एवं लॉ तरुण गांधी उपस्थित रहे। सम्मानित अथितियो एवं पदाधिकारियो द्वारा भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। लॉयन अब्दुल खालिद द्रारा जानकारी उपलब्ध कराई गई कि लायन्स क्लब झाँसी सेवा द्वारा जनपद में शीघ्र ही "मेदान्ता ई हॉस्पीटल" आम जनता की सेवार्थ संचालित कराया जा रहा है जिससे झाँसी मे ही पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

ये भी पढ़ें…सीएम केजरीवाल बोले- गंदी राजनीति का वक्त नहीं, सब मिलकर काम कर रहे हैं

मीडियाकर्मियों के सराहनीय कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा

लॉयन नवीन गुप्ता ने कोरोना काल मे मीडियाकर्मियों के अत्याधिक सराहनीय कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा कर अवगत कराया कि 210 देशो मे कार्यरत लायन्स क्लब सदैव मानव सेवा हेतु तत्पर रहता है यदि कोई सेवा कार्य प्रोजेक्ट उनके संज्ञान में आयेगा उसे पूरा कराया जायेगा। लॉ राजीव बब्बर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि लॉयन आनन्द कुमार सक्सेना के अदम्य साहस से लायन्स क्लब द्वारा लगभग 1000 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जा चुका है, आज लगभग 80 कोरोना वॉरियर्स मीडियाकर्मियों को सम्मानित कर उन्हे गर्व हो रहा है, भविष्य मे भी सम्मान समारोह अनवरत जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें… फिक्की ने मंडलायुक्त को कोरोना वॉरियर्स के लिए सौंपे 5000 फ़ेस मास्क व फ़ूड पैकेट

400 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जायेगा

मुख्य अतिथि विधायक रवि शर्मा ने कहा कि कोरोना काल मे सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले मीडियाकर्मियों के सम्मान का जो बीडा लायन्स क्लब झाँसी सेवा ने उठाया है। वह अत्याधिक सराहनीय है। चार्टर अध्यक्ष लॉ आनन्द कुमार सक्सेना ने बताया कि क्लब द्वारा यथाशीघ्र सिविल डिफेन्स कोर नगरा प्रभाग को प्लास्टिक स्टिक वितरित कराई जायेगी तदोपरान्त सिविल डिफेन्स के लगभग 400 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जायेगा। सम्मान की श्रेणी मे कोरोना वॉरियर्स चिकित्सको, पुलिसकर्मियों, एवं अन्य समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम मे लॉ याशिर अराफात, लॉ रवि श्रीवास्तव, लॉ प्रणयदीप सक्सेना लॉ डॉ इमरान सिद्दीक़ी, लॉयनमित्र प्रकाश मिश्रा एवं अक्षत सहयोग के अतुलनीय सहयोग की सराहना की। एमओसी लॉ स्वपनिल मोदी, लॉ तरूण गांधी एवं लॉ अजय मोदी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। लॉ नवीन गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

बीके कुशवाहा

Tags:    

Similar News