लोकसभा चुनाव : यूपी में पहले चरण से लेकर सातवें चरण तक होगा चुनाव

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है रथी-महारथी सजने लगे हैं। देश की सबसे बड़ी पंचायत पर बहुमत के साथ दाखिल होने के लिए दलों ने अपने हथियारों को धार देना शुरू कर दिया है। ऐसे में यूपी अपने आप चर्चा में आ गया है। क्योंकि मेरे मित्रों ! यहीं से दिल्ली का रास्ता जाता है।

Update:2019-03-10 18:40 IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है रथी-महारथी सजने लगे हैं। देश की सबसे बड़ी पंचायत पर बहुमत के साथ दाखिल होने के लिए दलों ने अपने हथियारों को धार देना शुरू कर दिया है। ऐसे में यूपी अपने आप चर्चा में आ गया है। क्योंकि मेरे मित्रों ! यहीं से दिल्ली का रास्ता जाता है। यूपी किसे देगा दुलार किसे देगा दुत्कार ये तो 23 मई को पता चलेगा। फिलहाल आप देखिए यूपी के चुनाव का हिसाब....

ये भी देखें : लोकसभा चुनाव की बजी रणभेरी, 7 चरणों में होगा मतदान, 23 मई को नतीजे

1) यूपी में पहले चरण में 8 सीटों पर चुनाव

11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग

2) यूपी में दूसरे चरण में 8 सीटों पर चुनाव

18 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग

3) यूपी में तीसरे चरण में 10 सीटों पर वोटिंग

23 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग

4) यूपी में चौथे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग

29 अप्रैल को चौथे चरण की वोटिंग

5) यूपी में पांचवें चरण में 14 सीटों पर वोटिंग

6 मई को पांचवें चरण की वोटिंग

6) यूपी में छठे चरण में 14 सीटों पर वोटिंग

12 मई को पांचवें चरण की वोटिंग

7) यूपी में सातवें चरण में 13 सीटों पर वोटिंग

19 मई को सातवें चरण की वोटिंग

ये भी देखें : राज ठाकरे- चुनाव में जीत के लिए पुलवामा की तरह की एक और घटना घट सकती है

Tags:    

Similar News