SALUTE: लोरेटो गर्ल्स ने लिया प्रदेश को हरा-भरा बनाने का संकल्प, बारिश में भी बुलंद हौंसले

इसकी शुरूआत करते हुए उन्‍होंने सबसे पहले सिटी की डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में नीम, आम सहित कई जीवनदायनी पौधे लगाकर अपनी मुहिम को शुरू किया। इस मौके पर लोरेटो इंटर कालेज की अध्‍यापिका नमिता त्रिपाठी के साथ बडी संख्‍या में छात्राओं ने शिरकत की।

Update:2017-08-09 13:55 IST

लखनऊ: प्रदेश को हरा- भरा बनाने का संकल्‍प लेकर निकलीं राजधानी की लोरेटो गर्ल्‍स इंटरमीडिएट की छात्राओं ने बुधवार से अपनी मुहिम शुरू कर दी है।

इसकी शुरूआत करते हुए उन्‍होंने सबसे पहले सिटी की डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में नीम, आम सहित कई जीवनदायनी पौधे लगाकर अपनी मुहिम को शुरू किया। इस मौके पर लोरेटो इंटर कालेज की अध्‍यापिका नमिता त्रिपाठी के साथ बडी संख्‍या में छात्राओं ने शिरकत की।

बारिश भी नहीं डिगा पाई छात्राओं के हौंसले

लोरेटो की अध्‍यापिका नमिता त्रिपाठी ने बताया कि लोरेटो कांवेंट इंटरमीडिएट कालेज के जेपीआईसी(जस्टिस, पीस एंड इंटीग्रिटी ऑफ क्रिएशन) क्‍लब की ओर से मेगा प्‍लांटेशन ड्राइव का शुभारंभ बुधवार को हुआ।बुधवार को जैसे ही छात्राएं अपनी मुहिम के पहले चरण में डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी पहुंची, तेज बारिश शुरू हो गई। लेकिन इसके बावजूद छात्राओं ने प्‍लांटेशन करना शुरू कर दिया। बारिश भी उनके हौंसले को नहीं डिगा पाई।

8 चरणों में एक लाख पेड़ लगाने का है संकल्‍प

नमिता त्रिपाठी ने बताया कि लोरेटो स्‍कूल का सितंबर 2016 में नई दिल्‍ली में एक सम्‍मेलन हुआ था, उस दौरान वर्ष 2020 तक अलग अलग जगहों पर एक लाख पौधे देश के नाम डेडिकेट करने हैं।

यह मुहिम 8 चरणों में पूरी होनी है। इसका पहला चरण बुधवार से शुरू होकर 6 सितंबर 2017 तक चलना है। इसके पहले चरण में डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस में 7000 पेड़ लगाए जाने हैं। छात्राओं द्वारा चलाई जा रही इस प्‍लांटेशन ड्राइव की बीबीएयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर आर सी सोबती, लोरेटो कालेज की प्रिंसपल सिस्‍टर अंजुम सहित कई लोगों ने जमकर तारीफ की।

Tags:    

Similar News