प्रेमिका ने पुलिस से लगाई जान बचाने की गुहार, जांच के आदेश, लेकिन नहीं मिली सुरक्षा

वह एक दलित युवक से शादी करना चाहती है, जो उसके घर वालों को मंजूर नहीं है। परिजनों को उसके गर्भवती होने का पता चला तो उन्होंने उसे जहर का इंजेक्शन दे दिया। लेकिन छात्रा बच गई और घर से भाग निकली। बीएससी की यह छात्रा अब जान बचाने के लिए दर दर भटक रही है।

Update:2016-10-18 20:06 IST

मैनपुरी: एक गर्भवती युवती अपनी जान बचाने के लिए पिछले कई दिनों से इधर उधर छिपती फिर रही है। पीड़िता का आरोप है, कि उसके घर वाले उसकी हत्या करना चाहते हैं। पीड़िता का कुसूर यह है कि वह गांव के ही एक दलित युवक से प्यार करती है, और उससे शादी करना चाहती है। युवती ने अब पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

दर दर फिर रही है छात्रा

-भोंगाव थाने के तहत बीएससी की छात्रा जान बचाने के लिए दर दर भटक रही है।

-वह एक दलित युवक से शादी करना चाहती है, जो उसके घर वालों को मंजूर नहीं है।

-परिजनों को उसके गर्भवती होने का पता चला तो उन्होंने उसे जहर का इंजेक्शन दे दिया।

-लेकिन छात्रा बच गई और घर से भाग निकली।

जान का खतरा

-छात्रा का आरोप है कि उसके घर वाले उसे और उसके प्रेमी की हत्या करना चाहते हैं।

-प्रेमी भी घर छोड़ कर जान बचाने के लिए भागता फिर रहा है।

-थक कर छात्रा ने अब एसपी से अपनी जान बचाने की गुहार लगाने आई थी, लेकिन एसपी, मैनपुरी से उसकी मुलाकात नहीं हुई।

-एसपी की गैरमौजूदगी में पीडिता ने अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाह को पूरी घटना की जानकारी दी है।

अभी सुरक्षा नहीं

-अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीडिता ने परिवार से अपनी और अपने प्रेमी की जान को खतरा बताया है। मैंने संबंधित थाने को जांच और कार्रवाई के लिए कह दिया है।

-फिलहाल, पीड़िता को किसी तरह की सुरक्षा नहीं मिली है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News