प्रेमी युगल को रात में बातचीत करते हुए देखा तो, पंचायत ने सुनाया अनोखा फरमान
प्रेमी युगल को रात में बातचीत करते हुए देखा तो, पंचायत सुनाया अनोखा फरमान जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के शिसवनिया गाँव में पंचायत ने एक अनोखा फरमान सुना दिया। गांव के ही एक प्रेमी युगल को रात में बातचीत करते हुए देखने के बाद गाँव के लोग भड़क गए और मौके पर ही उन लोगों की शादी कराने का फरमान सुना दिया। जिसके बाद आ;
गोरखपुर/ महराजगंज: जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के शिसवनिया गाँव में पंचायत ने एक अनोखा फरमान सुना दिया। गांव के ही एक प्रेमी युगल को रात में बातचीत करते हुए देखने के बाद गाँव के लोग भड़क गए और मौके पर ही उन लोगों की शादी कराने का फरमान सुना दिया। जिसके बाद आनन फानन में एक गाडी की लाइट के सहारे ही लड़की की मांग में सिंदूर डलवा दिया गया। शादी के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।वहीं पुलिस वीडियो वायरल के मामले में जांच शुरू कर दी है ।
महराजगंज में पंचायत का तुगलकी फरमान उस समय देखने को मिला जब बीते 11 जनवरी को देर शाम को नाबालिक लड़की गांव के ही लड़के से मिलने पहुंची जिसके बाद गावं के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और दोनों की शादी करवा दी। रात में ही सड़क पर लड़की के मांग में सिंदूर भरवाया गया इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे घटना की वीडियो मोबाईल में कैद कर लिया। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों के नाबालिक होने की बात कही जा रही है।
घटना की सच्चाई जानने मीडिया की टीम जब गांव में पहुंची तो वहां के लोगों ने बताया कि दोनों आपस में प्रेम करते थे लड़की की शादी कहीं और तय हो गई थी जिसके बाद इन दोनों की शादी कराई गई है। इस मामले में लड़की के परिजनों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।हालांकि पुलिस अधीक्षक मुकेश सिंह ने इस मामले की जांच पड़ताल करने की और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।
रामजीत शुक्ला,स्थानीय नागरिक का कहना है कि इस लड़की की शादी पहले से तय थी लेकिन इसका इसी गांव में युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों इसी बात के डर से मिलने गए थे जहां लोगों ने देख लिया लोगों को यह डर हो गया कहीं यह दोनों ट्रेन से कटकर या जहर खा कर मर ना जाएं जिसके बाद दोनों की तत्काल शादी करा दी गई।
युवक के पिता ने बताया कि मेरे लड़के के साथ उस लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके बाद उस लड़की ने मेरे बेटे से बात की और कहीं मैं जलकर मर जाऊंगी अगर तुमसे शादी नहीं हुई इसी के डर से सब लोगों ने इस शादी पर सहमति जता दी और तत्काल शादी कर दी