सावधान! अभी नहीं घटा है कोरोना का संक्रमण, ऐसी चूक पड़ सकती है भारी
राजधानी लखनऊ की अमीनाबाद मार्केट में लोग बिना मास्क के ख़रीदारी करते दिखाई दिए । भले ही लखनऊ में कोरोना के मामले में कमी आयी हो लेकिन ऐसी लापरवाही लोगों को आने वाले समय में काफ़ी भारी पड़ सकती है।
आशुतोष त्रिपाठी
लखनऊ: न मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। तस्वीरें देखकर तो आपको साफ दिख ही रहा होगा कि कैसे राजधानी लखनऊ में लोग नाही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं।
कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ
1- यह तस्वीरें राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद मार्केट की है जहां पर लोग खरीदारी कर रहे हैं लेकिन शायद यह लोग भूल चुके हैं कि अभी भी भारत में कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है।
2-जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साफ आदेश हैं कि पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस विशेष सावधानियां बरती जाएं जिसमें उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग किया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर पालन किया जाए।
3-लेकिन इन तस्वीरों को देख कर तो ऐसा लग रहा है कि सूबे की राजधानी लखनऊ के लोग ही अपने मुख्यमंत्री की बात से किसी प्रकार का कोई इत्तेफाक नहीं रखते हैं।
मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री घटी
4-कोरेाना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। मार्च में लॉकडाउन घोषित होने के बाद मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री परवान चढ़ गई थी। प्रत्येक लोग मास्क का इस्तेमाल करते दिख जा रहे थे।
5-वहीं, घर घर तक सैनिटाइजर पहुंच गया था। साबुन की बिक्री भी बढ़ गई। लेकिन, अब सैनिटाइजर और साबुन की बिक्री में काफी कमी आई है।
प्रशासन की सख्ती के बाद भी नहीं थम रही है लापरवाही
5-कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है। डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर अधिकारी लगातार मास्क चेकिंग अभियान चला रहे हैं।
6-लेकिन बावजूद इसके बाजार में शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन नहीं किया जा रहा है।
7-दुकानों में बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर रखे हुए हैं। मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री महज दस फीसदी रह गई है।
8-राजधानी लखनऊ की अमीनाबाद मार्केट में लोग बिना मास्क के ख़रीदारी करते दिखाई दिए ।
9-भले ही लखनऊ में कोरोना के मामले में कमी आयी हो लेकिन ऐसी लापरवाही लोगों को आने वाले समय में काफ़ी भारी पड़ सकती है।
ये भी देखें: शादी में दूल्हे की अर्थी: खतरे में दुल्हन समेत ये सभी लोग, दहशत का माहौल
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।