Lucknow News: दो साल बाद LU के हॉस्टल्स में जमकर हुई धूम, तिलक छात्रावास की छात्राओं संग कुलपति ने खेली होली

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के बीआर आंबेडकर गर्ल्स हॉस्टल से लेकर तिलक छात्रावास तक होली मनाई गई।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-03-13 22:33 IST

छात्रों के साथ कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय। 

Lucknow News: होली; बुद्धि का हृदय में, दिमाग का दिल में और इल्म का इश्क में विसर्जन है। होलिकोत्सव वैमनस्य और वैर को दूर करने और पारिवारिक, वैचारिक, सांस्कृतिक सौहार्द बनाये रखने के लिए समाज द्वारा किया जाने वाला विराट सामूहिक प्रयास है। जिसमें फागुन की उमंग, रंग और तरंग के रस का हुलास भी मिला रहता है। ऐसा ही नजारा रविवार को राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में देखा गया। जहां बीआर आंबेडकर गर्ल्स हॉस्टल (BR Ambedkar Girls Hostel) से लेकर तिलक छात्रावास (Tilak Hostel) तक होली मनाई गई।

तिलक छात्रावास की छात्राओं संग VC ने खेली होली

तिलक छात्रावास (Tilak Hostel) में रखे गए 'होलिकोत्सव: रंग-तरंग' में स्नातक व परास्नातक की छात्रों ने धूम मचाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Prof. Alok Kumar Rai) मौजूद रहे। स्वागत गीत से कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। जिसके बाद स्टूडेंट्स ने ग्रुप डांस कर माहौल में रंग घोल दिया। होलिकोत्सव समारोह 'रंग तरंग' में अभिव्यक्त विचारों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा संदेश दिया गया।


तिलक महिला छात्रावास के होली उत्सव रंग-तरंग में अंतेवासिनी छात्राओं द्वारा गीत, संगीत व नृत्य आदि की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों नें वातावरण को हर्षोल्लासमय बना दिया। कार्यक्रम के अंत में तिलक हाल के कर्मचारियों को उपहार प्रदान कर उनको विश्वविद्यालय के प्रति योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, शैक्षणिक प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी व छात्राएँ सम्मिलित हुए।


दो साल बाद मनाई गई होली

डॉ. बी.आर.अम्बेडकर ला गर्ल्स हॉस्टल (Dr. BR Ambedkar Law Girls Hostel) में होली समारोह का आयोजन एलएलबी ऑनर्स द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा किया गया था। समारोह में सीनियर्स एवंं जूनियर्स के बीच एक खुशनुमा माहौल बनाने के लिए सभी एकत्रित हुए। जिसमें ओनर्स और थ्री ईयर्स सभी की छात्राएं थी।


कोरोना के कारण दो साल बाद होली के इस समारोह से सभी छात्राएं बहुत उत्साहित थी। कार्यक्रम में नाच, गाने एवं चाट बताशे के साथ सभी छात्राओं ने खूब धूम मचाई। इस अवसर पर छात्राओं का कहना था कि इस तरह के कार्यक्रम आपसी सौहार्द एवं सांस्कृतिक आत्मीयता को बढ़ावा देते हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News