स्कूलवालों को चाहिए Face Wash और Juice, टीचर ने बच्चे की डायरी में लिखा Note
लखनऊ : योगी सरकार की सख्ती के बावजूद स्कूलों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल में अब टीचर्स बच्चों की डायरी में नोटिस लिखकर पैरेंट्स से स्कूल में चिल्ड्रेन डे के आयोजन के नाम पर कई चीजें मंगा रहे हैं। ऐसा राजधानी के कई अन्य स्कूलों में भी हो रहा है, जहां विभिन्न आयोजनो के नाम पर कहीं पैसा , कहीं खाना तो कहीं सीधे मार्केट से विभिन्न प्रोडक्ट मंगाकर स्कूल में बकायदा स्टॉल लगाकर बेंचा जाता है।
पैरेंटस से मंगाया फेसवॉश और शैंपू
राजधानी के हजरतगंज स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के एक पैरेंटस ने नाम न छापने की शर्त पर डरते हुए न्यूजट्रैक डॉट कॉम से एक तस्वीर साझा की। यह तस्वीर इस स्कूल में पढने वाले उनके बेटे की डायरी की थी। जिसमें उसकी टीचर ने पैरेंटस को संबोधित एक नोटिस लिखी थी। इसमें लिखा गया था कि 14 नवंबर को स्कूल में होने वाले चिल्ड्रेन डे सेलिब्रेशन पर स्कूल में एक ओपन स्कूल फेट आयोजित की जा रही है। इसमें कई स्टॉल लगने हैं। इसके लिए बच्चे के माध्यम से स्कूल को दो बड़े ट्रॉपिकाना जूस और फेस वॉश मंगाया गया।
पैरेंटस एसोसिएशन ने की निंदा
पैरेंटस एसोसिएशन के प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह हाल सिर्फ इसी स्कूल का नहीं है। राजधानी के कई छोटे बड़े स्कूल इसी फंडे पर काम कर रहे हैं। आउटिंग से लेकर विभिन्न आयोजनों के लिए ऐसा शुल्क लिया जाना आम हो गया है। पैरेंटस पर स्कूल प्रशासन सरकार की सख्ती के बावजूद खुलेआम मांग कर रहे हैं। यह खेदजनक है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।