UP में 5000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में, 24 घंटे में आए इतने केस

अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 3490 नये मामले आये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 27,934 कोरोना के मामले एक्टिव हैं।;

Update:2020-07-28 20:19 IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 91,830 सैम्पल की जांच की गयी। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 20 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 20,33,089 सैम्पल की जांच की गयी है। अवनीश अवस्थी ने कहा सभी जनपदों में टेस्टिंग के लिए नियत स्टेटिक बूथ पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपनी कोरोना जांच करा सकता है।

प्रदेश में 24 घंटे में सामने आए 3490 नए मामले

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि जिन्हें भी किसी भी प्रकार के लक्षण या समस्या महसूस हो तो वे लोग टेस्टिंग सेंटरों पर जा कर अपनी जांच करा सकते हैं। अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 3490 नये मामले आये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 27,934 कोरोना के मामले एक्टिव हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ 21 दवाइयां शॉर्टलिस्ट, अभी इस वैक्सीन की तलाश

अब तक 44,520 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 2833 पूल की जांच की गयी। जिसमें 2746 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 87 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 1,94,780 सर्विलांस टीम द्वारा 1,40,14,542 घरों के 7,11,09,414 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।

राज्य में 5006 लोग होम आइसोलेट

अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में 5006 लोग होम आइसोलेशन में है। प्रदेश में अब तक 1,07,60,539 वाहनों की सघन चेकिंग में 65,428 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 53,84,99,282 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया।

ये भी पढ़ें- रामजन्मभूमि मंदिर भूमिपूजनः भूल गई भाजपा, नायकों में रहे हैं रामनगीना मिश्र जी

कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1,032 लोगों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत 770 एफआईआर दर्ज किये गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 7,071 हॉटस्पॉट के 1049 थानान्तर्गत 11,76,730 मकानों के 69,13,282 लोगों को चिन्हित किया गया है।

Tags:    

Similar News