UP के सभी जिले कोरोना से प्रभावित: इन 9 जिलों में मिले 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज
यूपी में, मंगलवार दोपहर 3:00 बजे से बुधवार दोपहर 3:00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4154 नये मामले सामने आए।
लखनऊ: यूपी में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में लगातार सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले मिल रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में भी नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के करीब है। कुल मिला कर यूपी के 14 जिलों में कोरोना का प्रकोप ज्यादा देखने में आ रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 4154 नये मामले आये हैं और अभी 41 हजार 973 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। जिसमें 13,045 मरीज होम आइसोलेशन, 1,353 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 152 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। अब तक 60 हजार 558 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।
यूपी में सबसे ज्यादा मरीज और मौते कानपुर नगर में
यूपी में, मंगलवार दोपहर 3:00 बजे से बुधवार दोपहर 3:00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4154 नये मामले सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा 459 मामलें कानपुर नगर में मिले हैं। जबकि इस अवधि में राजधानी लखनऊ में 336 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इस दौरान यूपी में 40 और लोगों की मौत हो गयी। जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 1857 हो गई है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 06 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं।
ये भी पढ़ें- बाढ़ से मचा कहर: यूपी में बढ़ता जा रहा खतरा, अलर्ट हुआ जारी
इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कोरोना के कारण वाराणसी, ललितपुर और झांसी में 03-03, प्रयागराज, बरेली, बुलंदशहर, चंदौली तथा बस्ती में 02-02 तो गोरखपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बलिया, बाराबंकी, आजमगढ़, सहारनपुर, संत कबीर नगर, संभल, मथुरा, गोंडा, सुल्तानपुर, इटावा, रायबरेली तथा कानपुर देहात में भी कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 1878 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 41 हजार 973कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि अब तक 60 हजार 558 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।
लखनऊ और कानपुर में लगातार मिल रहे है सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज
यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर का है। जहां कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बीते कई दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या यहीं सामने आ रही है। कानपुर में बीते 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 459 नए मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस का दावाः शासनकाल में अयोध्या के विकास को लेकर कही ये बड़ी बात
इसके साथ ही कानपुर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4176 पहुंच गई है और अब तक 234 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में 336 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4513 हो गई है और अब तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है।
इन जिलों का भी है बुरा हाल
लखनऊ और कानपुर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आये रहे हैं उनमें गौतमबुद्ध नगर में 100, प्रयागराज में 204, बलिया में 128, जौनपुर में 112, जालौन में 123, बरेली में 126 और वाराणसी में 131 नए केस सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें- मोदी-राम पर बवाल: BJP के नेता के ट्वीट पर घमासान, शशि थरूर ने पूछा ये सवाल
इसके साथ ही मुरादाबाद में 82, अलीगढ में 79, आजमगढ़ में 94, बहराइच में 81 तथा लखीमपुर खीरी में 79 कोरोना मरीज मिले है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में यूपी के सभी जिलों में कोरोना के मरीज मिले है, जिसमे सबसे कम 02 कोरोना मरीज मिर्जापुर में मिले है।