लखनऊ में पति बना राक्षस: पत्नी की काट दी जीभ, ये है बड़ी वजह

 पति जब शराब के नशे में घर पहुंचा तो पत्नी से उसकी बहस हो गई। इसके बाद आरोपी ने पहले तो गला दबाकर पत्नी की हत्या करने की कोशिश,लेकिन जब इसमें सफल नहीं हुआ तो उसकी जुबान ही काट दी।;

Update:2020-12-09 09:44 IST
लखनऊ की तहसील के भट्टा गांव में रचित रावत नाम का व्यक्ति नशे की हालत में घर पहुंचा तो पत्नी से बहस होने के बाद उसे जमकर पीटा

लखनऊ : पति-पत्नी के बीच झगड़े होना आम बात है, लेकिन कभी-कभी इनके बीच के झगड़े इस चरम पर पहुंच जाते है कि वो दिल दहला देने वाले होते हैं। कुछ ऐसा ही एक शख्स ने पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। ये घटना लखनऊ की तहसील के भट्टा गांव की है।

बहस में की हद पार

पति जब शराब के नशे में घर पहुंचा तो पत्नी से उसकी बहस हो गई। इसके बाद आरोपी ने पहले तो गला दबाकर पत्नी की हत्या करने की कोशिश, लेकिन जब इसमें सफल नहीं हुआ तो उसकी जुबान ही काट दी। रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ की तहसील के भट्टा गांव में रचित रावत नाम का व्यक्ति नशे की हालत में घर पहुंचा तो पत्नी से बहस होने के बाद उसे जमकर पीटा और गला दबाने की कोशिश करने लगा। गला दबाने के बाद जब पत्नी की जुबान मुंह से बाहर निकली तो उसे अपनी दांतों से काटकर अलग कर दिया।

यह पढ़ें...किसानों को प्रस्ताव देगी सरकार, कृषि कानून में कर सकती हे ये बड़े संशोधन

 

 

निर्ममता की सारी हदें पार

मुंह से खून निकलने के बाद भी निर्ममता की सारी हदें पार करता हुआ आरोपी पति पत्नी को पीटता रहा। चिल्लाने की आवाज सुनकर आनन-फानन में पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी (सुमन) को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर है।

 

यह पढ़ें...फोर्ब्स की 100 पावरफुल वुमन लिस्ट: सीतारमण हुईं शामिल, देखें और किसे मिली जगह

पुलिस कर रही कार्रवाई

पुलिस ने रचित रावत को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा के मुताबिक आरोपी रचित रावत ने पत्नी की पिटाई के बाद उसकी जुबान काट ली ,पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News