ऐसे ही होगी सफाई, लखनऊ में जगह-जगह खराब पड़ी हैं गार्बेज वेंडिंग मशीनें

राजधानी को साफ रखने के लिए पिछले साल फरवरी में योगी सरकार ने गारबेज वेंडिंग मशीन की शुरुआत की थी। जिसमें एक मशीन का उदघाटन हज़रतगंज एवं दूसरी मशीन का 1090 चौराहे पर किया था।

Update:2019-03-27 19:30 IST

शाश्वत मिश्रा

लखनऊ: राजधानी को साफ रखने के लिए पिछले साल फरवरी में योगी सरकार ने गारबेज वेंडिंग मशीन की शुरुआत की थी। जिसमें एक मशीन का उदघाटन हज़रतगंज एवं दूसरी मशीन का 1090 चौराहे पर किया था। इसकी खास बात ये थी कि इस गारबेज एटीएम यानी रिवर्स वेंडिंग मशीन में आप अपने बेकार के सामान फेंक सकते थे और आपको इसके लिए पैसा भी मिलने की बात कही गयी थी। जिसके बाद इसको लखनऊ के कुछ और जगहों पर लगाया गया लेकिन इस मशीन का हाल जस का तस ही बना रहा।

यह भी पढ़ें...भाजपा से जनता नाराज, सूबे में मिलेगी केवल एक सीट: अखिलेश यादव

मशीन की खासियत

-मशीन में 1 प्लास्टिक की बोतल डालने पर एक रुपया।

-कांच की बोतल डालने पर 2 रुपया।

-कैश ई-वॉलेट में।

-मशीन में आधार कार्ड रीडर लगा था जिससे कूड़ा डालने वाले की पहचान होती।

-मशीन से पानी का बिल, मोबाइल का बिल पे कर सकते थे।

-मशीन में 200 मीटर की रेंज तक फ्री वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध थी। -मशीन से ही कैब भी बुक की जा सकती थी।

यह भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव : क्या पंजाब में ‘आप’ दोहरा पाएगी पिछला प्रदर्शन

आज शहर में हर जगह खराब पड़ी हैं मशीनें

योगी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत करने की बात कही थी लेकिन आज राजधानी में हालात कुछ इस तरह हैं कि हज़रतगंज, 1090 चौराहे और महानगर में सारी मशीनें खराब पड़ी हैं, जो मशीनें लगी थी उनकी हालत कुछ इस कदर है कि न वो सही से काम कर रही हैं, और न ही उसका सिस्टम काम करता है।

यह भी पढ़ें...अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट: कनाडा को 7 . 3 से हराकर फाइनल में भारत

चोरों ने उड़ा दिया पूरा सामान

महानगर स्थित मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज के पास लगी एक मशीन का हाल ये है कि उसके सारे पुर्जे चोरों ने उड़ा रखे हैं, मशीन के सारे अस्थि पंजर निकले हुए थे। मशीन के पास एक पान की गुमटी वाले के मुताबिक ये मशीन कभी सही तरीके से चली ही नही है, यह जबसे लगी है तबसे ऐसे ही है, इसमे न सही से बोतल जाता था और न ही उसके सिस्टम काम करते थे।

Tags:    

Similar News