Sant Kabir Nagar: अवैध अतिक्रमण पर योगी का बुल्डोजर चला तो बौखलाए अतिक्रमणकारियों ने धारदार हथियार से किया हमला
Sant Kabir Nagar: ग्राम समाज की भूमि से अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलने से नाराज दबंगों ने धारदार हथियार से हमला करके एक मजदूर सहित चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।;
अवैध अतिक्रमण हटाने गए कर्मचारियों पर अतिक्रमणकारियों ने धारदार हथियार से किया हमला (Photo- Social Media)
Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम महदेवा में शनिवार को ग्राम समाज की भूमि से अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलने से नाराज दबंगों ने धारदार हथियार से हमला करके एक मजदूर सहित चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दिया है। ग्राम महदेवा में पिछले कुछ वर्षों से गांव के ही दबंगों ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा था।
तीन माह पूर्व ग्राम प्रधान दिलीप कुमार ने उक्त अतिक्रमण की भूमि पर जब प्रस्तावित आरआरसी सेंटर और खेल मैदान के निर्माण का प्रयास किया तो अतिक्रमणकारियों ने विवाद शुरू कर दिया। जिस पर ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी और तहसील प्रशासन से अतिक्रमण की भूमि खाली कराने की गुहार लगाई।
ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवा कर जमीन को खाली करा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार की सुबह ग्राम प्रधान द्वारा खाली कराए गए भूमि पर खेल मैदान और आरआरसी सेंटर का निर्माण शुरू कराया। निर्माणाधीन स्थल के पास प्रधान पक्ष के कुछ लोग बैठे थे।
दबंगों ने लाठी, डंडा और भाला से हमला किया
बताया जाता है कि अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलने से नाराज दबंगों ने लाठी, डंडा और भाला से हमला कर दिया। इस हमले में गांव निवासी अब्दुल हलीम पुत्र जमालुद्दीन, जुनैद अहमद पुत्र रफीउद्दीन, इमरान पुत्र सिराजुद्दीन और मजदूर रामकृष्ण पुत्र राम जी घायल हो गए। लहूलुहान हालत में घायलों को पुलिस ने परिजनों की मदद से सीएचसी नाथनगर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जुनैद, इमरान और अब्दुल हलीम की हालत गंभीर देख तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक महुली श्याम मोहन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।