UP में कोरोना पर अच्छी खबर, 4 हजार से नीचे आई नए मरीजों की संख्या
UP में गुरुवार दोपहर 3:00 बजे से शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में 520 नए कोरोना संक्रमित सामने आए।
लखनऊ: यूपी की योगी सरकार के प्रयासों और रणनीति से राज्य में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी दिख रही है। इस दौरान देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले इस राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या काफी समय बाद 04 हजार से नीचे आयी है। जबकि राज्य में कोरोना से रिकवरी की प्रतिशत दर बढ़ कर 86.46 हो गई है। 24 घंटे में यूपी में 03 हजार 946 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
राज्य में 24 घंटे में 69 मौते हुई हैं और अब तक 5917 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके हैं। जबकि इस दौरान 12 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 15 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। इस दौरान यूपी में 01 लाख 62 हजार 212 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 01 करोड़ 04 लाख 26 हजार 042 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।
राजधानी लखनऊ में जारी कोरोना का कहर
ये भी पढ़ें- हिंदू महासभा के विवादित बोल, सिर्फ गोडसे के हथियार से ही खत्म हो सकता है अपराध
यूपी में गुरुवार दोपहर 3:00 बजे से शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में 520 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इस दौरान कानपुर नगर में 152 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 07 मौतें हुईं। इसके अलावा कानपुर नगर तथा मेरठ में 06-06, गोरखपुर में 04, वाराणसी, में 03, रायबरेली तथा बांदा में 02-02 और प्रयागराज, बरेली, अलीगढ़, झांसी, सहारनपुर, बाराबंकी, आगरा, मथुरा, गाजीपुर, बुलंदशहर, पीलीभीत, चंदौली, बहराइच, अमरोहा हापुड़, संत कबीर नगर, अमेठी, संभल, कानपुर देहात, कौशाम्बी तथा महोबा में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।
इस अवधि में यूपी में कुल 5107 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 49 हजार 112 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 22 हजार 987 लोग होम आइसोलेशन में, 3656 लोग निजी चिकित्सालयों में तथा शेष एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है। राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- शामली एसपी विनीत जायसवाल को एसपी हाथरस बनाया गया
राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 53 हजार 900 कोरोना संक्रमितों में से 46 हजार 946 ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक राज्य में सबसे ज्यादा, कुल 718 लोगों की मौत हुई है। यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6236 है। कानपुर नगर में अब तक मिले 25 हजार 318 कोरोना संक्रमितों में से 21 हजार 616 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 671 लोगों की मौत हुई है, यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3031 है।
इन जिलों में भी सामने आए नए मामले
बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 520 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। लखनऊ के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आये हैं उनमे कानपुर नगर में 152, प्रयागराज में 186, गोरखपुर में 166, गाजियाबाद में 146, वाराणसी में 193, गौतमबुद्ध नगर में 157, मेरठ में 154, लखीमपुर खीरी में 115, मुजफ्फरनगर में 148, रायबरेली में 109 तथा फर्रूखाबाद में 110 शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- प्रो निर्मला को मिला महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, इन लोगों का नाम भी शामिल
इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में बरेली में 67, मुरादाबाद में 83, अलीगढ़ में 51, झांसी में 50, सहारनपुर में 50, अयोध्या में 67, बलिया में 52, आगरा में 60, हरदोई में 78, आजमगढ़ में 50, गोंडा में 64, सिद्धार्थनगर में 54, शामली में 54, फतेहपुर में 61 तथा बांदा में 54 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान यूपी में कासगंज, श्रावस्ती तथा महोबा में सबसे कम 04-04 कोरोना मरीज मिले हैं।