REPUBLIC DAY सेलिब्रेट करने के लिए तिरंगे में रंगी नवाबी नगरी

Update:2016-01-25 23:48 IST

[su_slider source="media: 5428,5429,5430,5431,5432,5433,5434,5435,5436,5437,5439,5440,5441,5442" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0" showtitle="yes"]

ऊपर स्लाइड पर क्लिक कर के देखें राजधानी में तिरंगी रोशनी का नजारा

लखनऊ. गणतंत्र दिवस के जश्न में यूपी राजधानी और नवाबी नगरी तिरंगे के रंगों में रंग चुकी है। लखनऊ की सभी प्रमुख और आलीशान बिल्डिंग्स केसरिया, सफ़ेद और हरे रंग में सजी संवरी तिरंगी लाइट्स की रोशनी में नहाई हुई है।

इन इमारतें तिरंगी बिजली की झालर की रोशनी में डूबी हुई हैं

* विधानसभा और चारबाग रेलवे स्टेशन सहित लखनऊ की सभी गवर्नमेंट बिल्डिंग्स।

* शक्ति भवन, जवाहर भवन, इंदिरा भवन, एनेक्सी, बापू भवन, इनकम टैक्स ऑफिस।

* राजधानी के हजरतगंज, आलमबाग, अमीनाबाद जैसे बाजार में भी तिरंगी रोशनी से सजे हुए हैं।

Tags:    

Similar News