KGMU में एक कर्मचारी के शोषण का Video Viral, ENT विभाग में उठक-बैठक कर रहा शख़्स
Lucknow News: राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक कर्मचारी को उठक-बैठक लगवाया जा रहा है।
Lucknow KGMU Video Viral : राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक कर्मचारी को उठक-बैठक लगवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यह मामला ईएनटी विभाग का है। जहां एक सीनियर डॉक्टर, निचले स्तर के कर्मचारी के साथ ऐसा सलूक कर रही हैं। 13 सेकेंड के वीडियो में एक शख़्स को उठक-बैठक लगवाया जा रहा। साथ ही, एक महिला की आवाज़ गिनती करते सुनाई दे रही है।
वीडियो के अंत में उठक-बैठक कर रहे व्यक्ति की आंखें भर आती हैं। इस वीडियो के अंत में वो अपनी आंखें पोछते नजर आता है। ये बेहद शर्मनाक और कष्ट पहुंचाने वाला वीडियो है। अब ये KGMU प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वो आरोपी शख्स पर कार्रवाई करे, जो अपने मातहत कर्मचारियों के साथ ऐसा सलूक करते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने पिछले दिनों ही दी थी हिदायत
गौरतलब है कि, ये हालात तब हैं जब पिछले दिनों ही सूबे के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने राजधानी के कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था पर फटकार लगायी थी। अस्पतालों में अव्यवस्था को लेकर मंत्री महोदय मीडिया के सामने ही अस्पताल कर्मियों पर बिफर पड़े थे। साथ ही, कई हिदायतें भी दी थी। बावजूद, अगर इस तरह के उत्पीड़न के मामले सामने आते हैं तो ये शर्म की बात है।
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज एक प्रतिष्ठित संस्थान है। वहां से अपने ही मातहत काम करने वाले एक कर्मचारी के उत्पीड़न के आरोप सामने आए हैं। newstrack.com ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया है अब देखना है कि KGMU प्रशासन की नींद कब टूटती है और आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई कब होती है।
कुलपति द्वारा जांच टीम गठित की जाएगी
केजीएमयू (KGMU) के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने newstrack.com को बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कुलपति द्वारा जांच टीम गठित कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, कि अभी मामला प्रकाश में आया है। वीडियो सामने आया है। उसकी सत्यता की जांच-परख कर कार्रवाई की जाएगी। सुधीर सिंह ने बताया, कि आज, दूसरा शनिवार होने की वजह से कोई कार्य नहीं हो सका है। लगातार कॉन्फ्रेंस हो रही थी। इसकी वजह से इस मामले की जांच नहीं हो सकी है।
newstrack.com इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।