Lucknow News: 1090 चौराहे पर होंडा सिटी कार बनी आग का गोला, पुलिस की सूझबूझ ने बचाई दो की जान
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में 1090 चौराहे पर होंडा सिटी कार देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गयी।;
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अतिव्यस्त 1090 चौराहे पर शुक्रवार (04 नवंबर 2022) देर शाम बड़ा हादसा हो गया। 1090 चौराहे से गुजरती एक होंडा सिटी कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कार आग के गोले में तब्दील हो गई। शाम के वक्त जब सड़क पर दफ्तर से लौटने वाले लोगों की वजह से विशेष दबाव रहता है, वैसी स्थिति में कार में बीच सड़क पर आग लगना लोगों में भय पैदा कर गया।
इस दौरान गौतम पल्ली इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी की अगुवाई में आग पर काबू पाने की कोशिश की हर संभव कोशिश की गई। पुलिस वालों की सूझबूझ से दो लोगों को आग लगी कार से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, कार में आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। दमकल की दो गाड़ियों ने मशक्क्त के बाद आग पर नियंत्रण पाया। बता दें, ये हादसा थाना हजरतगंज क्षेत्र के 1090 चौराहे का है।