लखनवी अंदाज में दिखेगी मेट्रो, दिव्‍यांगों के लिए रिजर्व होगी सीट

Update: 2016-04-21 04:17 GMT

लखनऊ: मेट्रो का डिजाइन अब फाइनल हो गया है। इसमें लखनवी तहजीब व पहचान को खास तवज्जो दी गई है। डिब्बों के बाहरी हिस्से व इंजन पर लाल रंग की पट्टी के साथ लोगो भी लाल रंग का होगा। दरवाजों के पास इसी रंग का रूमी गेट बना होगा। वहीं, डिब्बों की भीतरी दीवारें मटमैले रंग की होंगी, जबकि सीट स्लेटी होगी।

इसके साथ ही खड़े होने वाले यात्रियों के लिए हैंड ड्रिल और ग्रैब ड्रिल भी लाल रंग के होंगे। डिब्बों का डिजाइन फाइनल करने फ्रांस गई टीम मंगलवार को वापस लौटी।

कुमार केशव ने क्‍या कहा

-मई से डिब्बों का निर्माण शुरू हो जाएगा।

-निर्माण भारतीय कंपनी एल्सटॉम इंडिया करेगी।

एलएमआरसी के मुताबिक

-चेन्नै के श्री सिटी में एल्सटॉम इंडिया के प्लांट में बोगियां बननी हैं।

-उम्मीद है कि सितंबर में मेट्रो की चार बोगियां बनकर तैयार हो जाएंगी।

-अक्टूबर तक यह बोगियां लखनऊ डिपो पहुंच जाएंगी।

-इसके बाद डिपो के वर्कशॉप में बोगियों का परीक्षण कर उन्हें ट्रॉयल रन के लिए तैयार किया जाएगा।

दिव्‍यांगों के लिए हर कोच में रिजर्व होगी जगह

-लखनऊ मेट्रो में दिव्‍यांगों अपनी व्हीलचेयर के साथ सीट तक पहुंच सकेंगे।

-एक व्हीलचेयर के लिए हर एक कोच में जगह रिजर्व होगी।

-कोच में पहुंचने पर व्हीलचेयर एक सीट की जगह फिट हो जाएगी। यह सुविधा पहली बार लखनऊ मेट्रो में मिलेगी।

Tags:    

Similar News