लखनऊ मेट्रो: पैसेंजर्स के लिए डेवलप होगा मिनी शॉपिंग जोन, जानें और क्या-क्या

Update:2017-08-13 19:46 IST
lucknow metro, mini shopping zone, will be developed for passengers

लखनऊ: राजधानी में लखनऊ मेट्रो का सफर करने के दौरान अब पैसेंजर्स शॉपिंग का भी आनंद ले सकेंगे। इसके लिए लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने हजरतगंज स्थित अपने अंडरग्राउंड स्‍टेशन को मिनी शॉपिंग जोन की तर्ज पर डेवलप करने का निर्णय लिया है। इस जोन में ब्रांडेड कंपनियों के आउटलेट के साथ साथ रेस्‍त्रां और कॉफी कॉर्नर की भी व्‍यवस्‍था होगी।

तीन फ्लोर का होगा अंडरग्राउंड स्‍टेशन

एलएमआरसी सूत्रों के मुताबिक, हजरतगंज एरिया में बनने वाला स्‍टेशन तीन फ्लोर का होगा। इसके सबसे नीचे वाले बेसमेंट में प्‍लेटफार्म होगा और ऊपर के दो फ्लोरों पर कमर्शियल एरिया डेवलप किया जाएगा। इसमें कॉफी हाउस, रेस्‍त्रां और ब्रांडेड रिटेल आउटलेट खोलने के लिए स्‍पेस उपलब्‍ध कराई जाएगी। इसका आवंटन टेंडर के माध्‍यम से किया जाएगा। पैसेंजर्स के लिए ये स्‍टेशन खास सुविधाओं से लैस होगा। इससे पैसेंजर्स को यहां अच्‍छा माहौल मिलेगा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

14 अगस्‍त को है जजमेंट डे, जल्‍द शुरू होगी मेट्रो

एलएमआरसी के पीआरओ अमित श्रीवास्‍तव ने बताया, कि रेलवे संरक्षा आयुक्‍त 14 अगस्‍त को मेट्रो के फाइनल स्‍पीड और लोड डिफ्लेक्‍शन टेस्‍ट ट्रायल करेंगे। अगर सब ठीक रहा तो इंडिपेंडेंस डे के साथ ही लखनऊ मेट्रो अपने फाइनल इम्तिहान को पास कर लेगी। इसके बाद इसे पब्लिक के लिए खोला जा सकेगा। हमारा मकसद पब्लिक को सेफ्टी के साथ मेट्रो में बेहतर वातावरण देने का है। इसी पर हम लगातार काम कर रहे हैं और रिकार्ड समय में अपने लक्ष्‍य को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।

 

Tags:    

Similar News