Hapur News: दिसंबर में रेलवे ने निरस्त की छह ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें, कहीं आप की ट्रेन तो नहीं है शामिल
Hapur News: हरदोई से गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने, एक जोड़ी ट्रेनों का मार्ग बदलने, दो ट्रेनों को उनके संचालन वाले स्टेशनों से देरी से चलाने और मार्ग पर दो ट्रेनों को देरी से चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।;
Hapur News: रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हाल ही में रेलवे प्रशासन ने फरवरी में निरस्त ट्रेनों की सूची जारी की थी। सूचना जारी होने के बाद रेल यात्री अपने रिजर्वेशन निरस्त करा ही रहे थे कि तभी रेलवे प्रशासन की ओर से एक और सूची जारी कर दी गई जिसमें हरदोई से गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने, एक जोड़ी ट्रेनों का मार्ग बदलने, दो ट्रेनों को उनके संचालन वाले स्टेशनों से देरी से चलाने और मार्ग पर दो ट्रेनों को देरी से चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में एक बार फिर रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने मुरादाबाद मंडल के मसीत रेलवे स्टेशन पर डाउन लूप लाइन पर विकास कार्य कराने के लिए 15 से 21 दिसंबर तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग और 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कराना प्रस्तावित किया है। ऐसे में दिसंबर में रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
इन ट्रेनों को किया गया है निरस्त
रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से मेरठ जाने वाली 22453 राज्य रानी एक्सप्रेस को 22 दिसंबर को निरस्त कर दिया है। डाउन दिशा में 22454 मेरठ सिटी से लखनऊ जंक्शन राज्य रानी एक्सप्रेस को 23 दिसंबर को निरस्त कर दिया गया है। 15073 सिंगरौली से टनकपुर को 21 व 24 दिसंबर को निरस्त कर दिया गया है। 15075 शक्ति नगर से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को 23 दिसंबर को निरस्त कर दिया गया है। 15076 टनकपुर से शक्ति नगर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को 22 दिसंबर को निरस्त कर दिया गया है। 15074 टनकपुर से सिंगरौली जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को 20 व 23 दिसंबर को निरस्त कर दिया गया है।
रेलवे प्रशासन की ओर से 13005 हावड़ा से अमृतसर पंजाब मेल को 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक निरस्त कर दिया गया है। बनारस से बरेली जाने वाली 14235 बनारस बरेली एक्सप्रेस 21 से 23 दिसंबर तक निरस्त कर दी गई है। डाउन दिशा में बरेली से बनारस जाने वाली 14236 बरेली बनारस एक्सप्रेस 22 से 24 दिसंबर तक निरस्त कर दी गई है। प्रयागराज से बरेली जाने वाली 14307 मुगलसराय एक्सप्रेस 22 से 24 दिसंबर तक निरस्त कर दी गई है। डाउन दिशा में बरेली से प्रयागराज जाने वाली 14308 मुगलसराय एक्सप्रेस 22 से 24 दिसंबर तक निरस्त कर दी गई है। मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली 14207 पद्मावत एक्सप्रेस 21 से 23 दिसंबर तक निरस्त कर दी गई है। दिल्ली से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जाने वाली 14208 पद्मावत एक्सप्रेस को 22 से 24 दिसंबर तक निरस्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।
रेलवे प्रशासन द्वारा गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन गोरखपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर के रास्ते किया जाएगा। यह ट्रेन लखनऊ और हरदोई में निरस्त रहेगी। डाउन दिशा में 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस 22 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर, सीतापुर, गोरखपुर के रास्ते संचालित की जाएगी। यह ट्रेन हरदोई, लखनऊ में निरस्त रहेगी। इसके साथ ही जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली 13152 सियालदह एक्सप्रेस 22 दिसंबर को जम्मूतवी स्टेशन से 120 मिनट की देरी से संचालित की जाएगी। चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली 12232 सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22 दिसंबर को चंडीगढ़ से 120 मिनट की देरी से संचालित की जाएगी। इसी तरह लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली 15910 अवध असम एक्सप्रेस 22 दिसंबर को रूट पर 30 मिनट कंट्रोल करके संचालित की जाएगी