Barabanki News : 'बांग्लादेश के अत्याचारियों को ठोंकने की जरूरत', बाराबंकी में बोले प्रवीण तोगड़िया
Barabanki News : अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व बजरंग दल के प्रमुख प्रवीण भाई तोगड़िया ने बाराबंकी में कहा कि बांग्लादेशी हिन्दुओं के साथ लूटपाट और भयानक त्रासदी का दौर चल रहा है। अब समय का गया है कि हिन्दूओं को बचाने के लिए भारत भी इजराइल की तर्ज पर अत्याचारियों को ठोके।;
Barabanki News : जिस तरीके से इजराइल यहूदियों पर हो रहे हमलों का जवाब गाजा पर हमला करके दे रहा है, उसी तरीके से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को खत्म करने के लिए भारत को भी बांग्लादेश के अत्याचारियों को ठोकने की जरूरत है। यह बात अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व बजरंग दल के प्रमुख प्रवीण भाई तोगड़िया ने आज बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में पहुंचने पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी हिन्दुओं के साथ लूटपाट और भयानक त्रासदी का दौर चल रहा है। अब समय का गया है कि हिन्दूओं को बचाने के लिए भारत भी इजराइल की तर्ज पर अत्याचारियों को ठोके। भारत देश इस समय सक्षम भी है। हिन्दूओं को अब कम से कम तीन औलादें जरूर पैदा करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले में दो से तीन करोड़ लोगों की सेवा करने के लिए 40 ट्रक चावल, 30 हजार किलो नमक और भोजन, जलपान की व्यापक व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। कुम्भ मेले में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा पांच सेवाओं का काम किया जायेगा।
तोगड़िया ने आगे कहा कि कश्मीरी नेता फारूक अब्दुल्ला को चाहिये कि रोहिंग्या मुसलमानों को वह अपने घर में रख लें। भारत उन्हें नहीं रखेगा। देर शाम पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। पटेल चौराहे पर जोरदार नारेबाजी के बीच कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाएं भेंट की। इस दौरान उन्होंने कस्बे के पटेल चौराहे पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर मार्ल्यापण भी किया।