CM योगी ने किया अखिलेश यादव को फोन: जाना डिम्पल का हाल-चाल, दोपहर में कोरोना पॉजिटिव की आई थी खबर

CM योगी ने किया अखिलेश यादव को फोन: CM योगी ने अखिलेश यादव से फोन करके बात-चीत की और डिंपल व परिवार का हाल-चाल लिया ।

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-12-22 22:56 IST

CM योगी ने किया अखिलेश यादव को फ़ोन: photo - social media

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से फ़ोन पर बात चीत की। उन्होंने फोनकर अखिलेश यादव से उनकी पत्नी डिम्पल यादव और उनकी बेटी का हालचाल लिया। गौरतलब है कि आज अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव और उनकी बेटी की कोविड रिपोर्ट आयी थी, उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव थी।

पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच ख़बर आ रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से फ़ोन पर बातचीत की।

सीएम योगी ने फ़ोन कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बातचीत कर उनका और उनकी पत्नी डिंपल यादव का हाल-चाल जाना। बता दें कि, दोपहर में ही कन्नौज की पूर्व सांसद डिपंल यादव के कोरोना पॉजिटिव आने की ख़बर आई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर ख़ुद ही दी थी।

डिंपल यादव ने ट्वीट कर दी थी पॉजिटिव होने की जानकारी

अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं पूरी तरह वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि "मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।"

अखिलेश यादव की एंटीजन रिपोर्ट आई नेगेटिव

क्योंकि, कल अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रथयात्रा निकालना है। इसके मद्देनजर, दोपहर में डिम्पल यादव की रिपोर्ट आने के बाद अखिलेश यादव ने भी कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे गुरुवार को वह आसानी से अपनी रथयात्रा निकाल सकते हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News