Lalit Kala Academy: भारत की माहिला चित्रकारों ने लगाई पेंटिंग प्रदर्शनी, 140 कलाकृति आई नजर

Lucknow News: महिला कलाकारों की सामूहिक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केंद्र अलीगंज में हुआ। इस प्रदर्शनी में 35 महिला चित्रकारों की 140 कलात्मक पेंटिंग प्रदर्शित हुईं।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-04-12 21:46 IST

पेंटिंग को देखती मेयर संयुक्ता भाटिया।

Lucknow News: महिला कलाकारों की सामूहिक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय केंद्र अलीगंज में हुआ। प्रदर्शनी का आयोजन 'आर्टिस्ट्री ऑफ वूमेन संस्था' की ओर से हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया। उन्होंने घर-पारिवार व दफ्तर की जिम्मेदारियों से इतर महिला चित्रकारों के सृजन की प्रशंसा की।

प्रदर्शनी में बतौर विशिष्ठ अतिथि अयोध्या शोध संस्थान (Ayodhya Research Institute) के डायरेक्टर लवकुश द्विवेदी (Director Lavkush Dwivedi) व स्वतंत्र चित्रकार प्रो रेखा कक्कर (Painter Pro Rekha Kakkar) मौजूद थे। संस्था की अध्यक्ष शारदा सिंह, कोषाध्यक्ष निहारिका सिंह, सचिव विनीता मिढा सहित के कलाप्रेमी मौजूद रहे।


18 अप्रैल तक लगेगी प्रदर्शनी

संस्थापक अध्यक्ष डॉ शारदा सिंह (Founder President Dr Sharda Singh) ने बताया कि इस ग्रुप में विद्यार्थी, कलाध्यापक, गृहणी व कलाप्रेमी एक बैनर के नीचे एक साथ काम करते हैं। इस सामूहिक कला प्रदर्शनी में पूरे देशभर से जुड़े ग्रुप के सदस्यों का सामाजिक सरोकारों के लिये किया गया सृजन प्रदर्शित किया गया है। जिसमें वाराणसी, गुजरात, राजस्थान, कोलकाता, बंगाल सहित अन्य प्रान्त की महिला चित्रकार शामिल हैं। प्रदर्शनी 18 अप्रैल तक लगी रहेगी।


35 महिला चित्रकारों की 140 कलात्मक पेंटिंग प्रदर्शित

प्रदर्शनी में गुजरात की निरुपम टाक, अमित शर्मा, अमिता विश्वकर्मा, अन्नू चौहान, अनीता पांडेय, अंकित, कमर आरा, कविता, कुसुम, डॉ शारदा सिंह, प्रो रेखा कक्कड़, डॉ जयश्री, डॉ अनंता, डॉ आभा, डॉ कुसुमलता, डॉ रश्मि, निहारिका सिंह, नेहा, ममता, मृदुला समेत 35 महिला चित्रकारों की 140 कलात्मक पेंटिंग प्रदर्शित हुईं। ऑयल, एक्रेलिक, वॉटर कलर से बनी पेंटिंग विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News