Lucknow: प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में नगर भ्रमण शोभा यात्रा में निकाली झांकियां, हरिनाम से गूंजा सदर बाजार

Lucknow: राजधानी के सदर बाज़ार के प्राचीन हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव नगर भ्रमण शोभा यात्रा में सुंदर झांकियों के साथ सामूहिक हरिनाम कीर्तन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया।

Update: 2022-06-23 15:44 GMT

प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में नगर भ्रमण शोभा यात्रा में निकाली झांकियां।

Lucknow: राजधानी के सदर बाज़ार (Sadar Market) के प्राचीन हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव नगर भ्रमण शोभा यात्रा (Pran Pratishtha Utsav City Tour Shobha Yatra) में सुंदर झांकियों के साथ सामूहिक हरिनाम कीर्तन (Harinam Kirtan) से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। इस धार्मिक आयोजन के संबंध में सुनील कुमार वैश्य व पंडित आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से विद्वान ब्राह्मणों द्वारा राम दरबार, शिव परिवार, राधा कृष्ण गायत्री माता आदि मूर्तियों की विधिवत पूजा-अर्चना कर पूजा सम्पन्न हुई।

हरिनाम कीर्तन करते नृत्य करते भक्ति में डूबें भक्त

इसके बाद सुनील वैश्य, आदित्य त्रिपाठी, दिनेश कुमार अग्रवाल, दीपक जयसवाल, राजन कुमार, रमेश गुप्ता आदि ने मूर्तियों को गाड़ी में रखकर उचित आसन प्रदान किया। इसके बाद, नगर भ्रमण शोभा यात्रा शुरू हुई। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं, युवक, बुजुर्ग, बच्चे सभी हरिनाम कीर्तन करते नृत्य करते भक्ति में डूब गए।


भीषण गर्मी में भी घरों से निकले भारी संख्या में श्रद्धालु

इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण झांकियां रहीं, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त भीषण गर्मी में भी घरों से निकले। इस अवसर पर छावनी परिषद के पूर्व सभासद संजय दयाल, पूर्व सभासद स्वाति यादव, पूर्व सभासद अमित शुक्ला, विकास यादव, राजेन्द्र पांडेय, गुरु, सीमा वैश्य सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।



Tags:    

Similar News