Lucknow: भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत, रोड शो के जरिए जनता का अभिवादन किया स्वीकार
Lucknow News Today: भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के लखनऊ प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया जा रहा है.
Lucknow News Today: भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के लखनऊ प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया जा रहा है. दोपहर करीब 1:00 बजे स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से लखनऊ पहुंचे भूपेंद्र सिंह के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी 21 बीजेपी सांसद और मंत्री मौजूद है. चारबाग रेलवे स्टेशन पर उनकी अगुवाई के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ सरकार के दर्जनों मंत्री पदाधिकारी और नेता मौजूद थे.
चारबाग स्टेशन के बाहर सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने उनके स्वागत की भव्य तैयारी कीर्ति और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उनकी अगवानी की. इसके बाद भूपेंद्र चौधरी रथ पर सवार होकर रोड शो करते हुए अपने कार्यकर्ताओं, जनता का अभिवादन स्वीकार करते कुछ देर में बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे.
बीजेपी कार्यालय में प्रवेश से पहले भूपेंद्र चौधरी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति वाटिका, महाराणा प्रताप प्रतिमा, बर्लिंगटन चौराहा, सहकारिता भवन, अटल बिहारी बाजपेयी प्रतिमा (लोकभवन), चौधरी चरण सिंह प्रतिमा (विधानसभा), अवंतीबाई लोधी प्रतिमा, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा, महात्मा गाँधी प्रतिमा, सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे उसके बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे.
प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी कर उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद बीजेपी कार्यालय के अंदर तमाम नेताओं के अभिवादन को भी स्वीकार करेंगे और फिर अपना संबोधन देंगे. सीएम योगी भी नहीं प्रदेश अध्यक्ष के पहले विजिट पर अपनी बात रखेंगे और कार्यकर्ताओं में 2024 नगर निकाय चुनाव को लेकर जोश भरेंगे.
गौरतलब है कि गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा भूपेंद्र सिंह चौधरी को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आज सोमवार को पहली बार लखनऊ पहुंचे हैं. जहां उनका भव्य स्वागत हो रहा है. इसके बाद अब वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे फिर कार्य को शुरू करेंगे. चौधरी के कंधों पर 2024 के चुनाव का बड़ा दारोमदार है.
योगी मंत्रिमंडल से देंगे इस्तीफा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र चौधरी जल्द ही कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में एक व्यक्ति एक पद का प्रावधान है. जिसके बाद वह अब कैबिनेट मंत्री की कुर्सी छोड़कर पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे.