Hardoi News: लखनऊ पलिया राजमार्ग पर हरदोई में बनेंगे दो टोल प्लाजा

Hardoi News: लखनऊ-पलिया हाईवे (एनएच 731) पर हरदोई की सीमा में दो टोल प्लाजा बनेंगे। मीरपुर गन्नू और बल्लीपुर गांव के पास स्थल चिह्नित किए गए हैं।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-01-25 14:10 IST

लखनऊ पलिया राजमार्ग पर बनेंगे दो टोल प्लाजा (सोशल मीडिया)

Hardoi News: लखनऊ-पलिया हाईवे (एनएच 731) पर हरदोई की सीमा में दो टोल प्लाजा बनेंगे। मीरपुर गन्नू और बल्लीपुर गांव के पास स्थल चिह्नित किए गए हैं। हाईवे का करीब 109 किलोमीटर हिस्सा हरदोई में है शाहजहांपुर के बाद हरदोई में किमी 119.312 से यह हाईवे शुरू होगा। संडीला में किमी 229.020 तक जाएगा। फिर इसके आगे लखनऊ जिले की सीमा शुरू होगी। शाहाबाद तहसील क्षेत्र में किमी 124 के निकट मीरपुर गन्नू गांव के पास पहला टोल प्लाजा बनेगा।

एनएचएआई ने जमीन का अधिग्रहण किया

इसके बाद संडीला तहसील क्षेत्र में दूसराटोल प्लाजा किमी 183200 गांव बल्लीपुर के पास बनेगा। शाहजहांपुर की सीमा से आने-जाने वाले वाहन चालक मीरपुर गन्नू और लखनऊ जिले की सीमा से आने वाले बल्लीपुर के पास बने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देंगे।पलिया लखनऊ हाईवे चार टाइप में बनेगा। टाइप वन में कुल चौड़ाई 30 मीटर, टाईप टू में 27 मीटर, टाइप थ्री में 39 मीटर व टाइप में व फोर में 24 मीटर होगी। हाईवे के लिए एनएचएआई ने 45 मीटर जमीन काअधिग्रहण किया है। 

रेलवे लाइन पर आरओबी व अंडरपास 

ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर सड़क का और चौड़ीकरण किया जा सकेगा। और लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा हाईवे किनारे 45 मीटर के हिस्से में किसी भी प्रकार के निर्माण पर प्रतिबंध रहेगा। इसके आगे निर्माण करने के लिए भी अनुमति लेनी पड़ेगी। 2200 मीटर आरोबी व बायपास बनेंगे। बालामऊ में रेलवे लाइन पर आरओबी व अंडरपास बनेगा। यह किमी 199. 180 से शुरू होकर 201.380 तक जाएगा। इसकी कुल लंबाई करीब 2200 मीटर रहेगी। रेलवे से इसके लिए एनओसी लेने के लिए लिखापढ़ी कर दी गई है।

रेलवे से मिल चुकी प्लाई ओवर की एनओसी 

पचकोहरा में किमी 178.540, बम्हनाखेड़ा में किमी 184.500, खजूरमई रावबहादुर में किमी 187.380, बघौली चौराहा पर किमी 190.400, सुन्नी में किमी 191.700, बालामऊ में किमी 199.180, जमशारा में किमी 214.980, सण्डीला चौराहे के पास किमी 219.880 पर फ्लाईओवर / अंडरपास बनेंगे। संडीला कसबे में पीडब्ल्यूडी गेस्टहाउस के पास लगी मूर्ति के निकट से बेगमगंज के आगे तक 2420 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनेगा।

परियोजना प्रबंधक ने दिया यह जानकारी

बी पी पाठक परियोजना प्रबंधक ने बताया की यह हाईवे केंद्र की प्राथमिकता में है। राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल व रजनी तिवारी भी निरंतर प्रयासरत हैं। निर्माण में तेजी लाई जाएगी। लखनऊ पलिया हाईवे पर काम शुरू भी हो चुका है संडीला हरदोई के फिर फोर लाइन बनाने का कार्य शुरू भी हो गया है।लखनऊ से पलिया तक राजमार्ग बनने के बाद जनपद के लोगों को काफ़ी सुविधा हो जाएगी वहीं जनपद में विकास के रास्ते भी खुलेंगे।

Tags:    

Similar News