लखनऊ: पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, बिना वजह बाहर निकले लोगों का हुआ चालान
राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर बिना वजह बाहर निकलने वालों का चालान किया।;
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) के बीच राजधानी लखनऊ (Lucknow) के हज़रतगंज इलाक़े (Hazratganj) में पुलिस ने चेकिंग अभियान (Police Checking) चलाया।
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेंकिंग अभियान की वजह से थोड़ी ही देर में वहां पर जाम की स्थिति बन गई।
लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने इस दौरान उन लोगों का चालान (Challan) काटा जो बिना वजह अपने घरों से बाहर निकले थे।
चेकिंग अभियान के चलते थोड़ी ही देर में गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई, जिसके चलते पुलिस को अपने अभियान बंद करना पड़ा।
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। ऐसे में लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने की मनाही है। हालांकि अब भी कई ऐसे लोग हैं जो बिना वजह घर से बाहर निकलते देखे जा रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब कोरोना के मामलों में थोड़ी राहत देखने को मिल रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में करीब 10 हजार के नए मामले सामने आए हैं। कई वैज्ञानिकों ने यह दावा भी किया है कि प्रदेश में कोरोना पीक से नीचे आ चुका है।