Lucknow News: अजगर निकला इंदिरा भवन के होम्योपैथ निदेशालय में, देख कर भागे सभी लोग
Lucknow News Today: लखनऊ में सांप दरवाजे पर डेरा जमाए बैठा था। सांप की फुफकार से कर्मचारियों के रोंगटे खड़े हो गए। आ;
Report : Shashwat Mishra
Update:2022-09-09 15:20 IST
Lucknow News: राजधानी के इंदिरा भवन में स्थित होम्योपैथ निदेशालय में संतोष कुमार रावत के रूम में सांप मिला है। कमरे में दरवाजे पर अजगर को रेंगता देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सांप दरवाजे पर डेरा जमाए बैठा था। सांप की फुफकार से कर्मचारियों के रोंगटे खड़े हो गए। आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी गई। कुछ समय बाद मौके पर लखनऊ प्राणी उद्यान की टीम ने पहुँचकर, काफी मसक्कत के बाद अजगर को अपने कब्जे में लिया।