लखनऊः यूपी की राजधानी और आसपास के जिलों से ब्रिटेन जाने वालों के लिए खुशखबरी है। अब वीजा के लिए उन्हें दिल्ली नहीं जाना होगा। ब्रिटिश हाई कमीशन ने इसके लिए लखनऊ में ही एक केंद्र खोलने का फैसला किया है। इस सेंटर का उद्घाटन इसी महीने सीएम अखिलेश यादव करेंगे।
वीजा केंद्र से होगी सुविधा
-ब्रिटिश हाई कमीशन इसी महीने वीजा देने के लिए केंद्र खोलेगा।
-यूपी सरकार ने वीजा केंद्र के लिए कई बार उच्चायोग से आग्रह किया था।
-एमएलसी मधुकर जेटली ने newztrack.com को वीजा केंद्र खोलने के फैसले की जानकारी दी।
हर तरह का मिलेगा वीजा
-ब्रिटिश वीजा केंद्र से हर श्रेणी का वीजा मिलेगा।
-केंद्र से वीजा लेने के अलावा अलग से फीस देनी होगी।
-ये फीस 84.99 पाउंड (करीब 8499 रुपए) होगी।
-इस फीस में दस्तावेज वापसी के लिए कोरियर की फीस भी शामिल है।
-वीजा सेवा केंद्र हर महीने के तीसरे मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेगा।
-वीजा लेने वालों को फॉर्म भरकर लखनऊ केंद्र के लिए अप्वॉइंटमेंट लेना होगा, फीस भी ऑनलाइन देनी होगी।
-इस बारे में और जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...