Lucknow to Varanasi Routs: लखनऊ से वाराणसी ऐसे जाएं, अगर अपनी गाड़ी से जा रहे तो इस हाईवे को चुनिए

Lucknow to Varanasi Routs: आइए आपको बताते हैं लखनऊ से वाराणसी जाने वाली सभी ट्रेनों के बारे में।;

Report :  Vidushi Mishra
facebook icontwitter icon
Update:2022-07-08 17:53 IST
Lucknow to Varanasi

लखनऊ से वाराणसी (फोटो- सोशल मीडिया)

  • whatsapp icon
Click the Play button to listen to article

Lucknow to Varanasi Routs: राजधानी लखनऊ से वाराणसी जाना अब बहुत आसान हो गया है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने, मां अन्नकूट के दर्शन करने और प्रसाद ग्रहण करने, पवित्र गंगा नदी में स्नान करने के लिए यहां साल के हर दिन भक्तों का तांता लगा रहता है। क्या आप भी वाराणसी जाने का प्लान बना रहे हैं। आइए आपको बताते हैं लखनऊ से वाराणसी जाने वाली सभी ट्रेनों के बारे में , बसों के बारे में , और अपने साधन से किस रास्ते से जाएं। 

लखनऊ से वाराणसी की ट्रेनों की लिस्ट (Lucknow to Varanasi Trains List)

ट्रेन का नाम 

20503 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 

12369 कुंभ एक्स्प्रेस

13151 जम्मू तवी एक्सप्रेस 

14219 वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस 

13307 गंगा सत्लज एक्सप्रेस 

20401 वाराणसी लखनऊ सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस 

14265 वाराणसी देहरादून एक्सप्रेस

13005 अमृतसर मेल

13009 दून एक्सप्रेस 

13413 फरक्का एक्स्प्रेस 

14017 सदभावना एक्स्प्रेस 

12237 वाराणसी जम्मू सुपरफ़ास्ट एक्स्प्रेस 

15127 मंडुआडीह नई दिल्ली स्पेशल

19168 साबरमती एक्स्प्रेस 

09184 बनारस मुंबई सेंट्रल स्पेशल 

12391 श्रमजीवी एक्स्प्रेस 

19314 इंदौर एक्स्प्रेस

14203 वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी एक्स्प्रेस 

13239 पटना कोटा एक्सप्रेस 

15007 मंडुआडीह लखनऊ एक्सप्रेस

14863 मरुधर एक्सप्रेस

12353 हावड़ा लाल कुआँ एक्सप्रेस 

13257 जन साधारण एक्सप्रेस 

14235 वाराणसी बरेली एक्स्प्रेस

15053 छपरा लखनऊ एक्सप्रेस 

लखनऊ से वाराणसी बस सेवा (Lucknow to Varanasi Bus)

लखनऊ से वाराणसी जाने के लिए बस आपको आलमबाग बस स्टैंड से मिलेगी।  

लखनऊ से अपने साधन से वाराणसी जाने का रास्ता (Way to Varanasi from Lucknow)

अगर अपने साधन यानी अपनी निजी गाड़ी से लखनऊ से वाराणसी जाने का प्लान रहे हैं तो इसके लिए दो हाईवे हैं, जिनसे आप कम समय वाराणसी पहुंच सकते हैं।

सुल्तानपुर हाईवे 

रायबरेली हाईवे

 इन हाईवे के जरिए आप आसानी से वाराणसी पहुंच जाएंगें।

Tags:    

Similar News