Lucknow Traffic Diversion: गणतंत्र दिवस के अवसर पर 24 व 26 जनवरी को यातायात डायवर्जन, ध्यान दे, नही तो कटेगा चालान

Lucknow Traffic Diversion: परेड के चलने से पहले परेड का रूट पूर्ण रूप से सुरक्षित कर दिया जायेगा। इन पर किसी प्रकार के यातायात का संचालन नहीं होगा।

Update: 2023-01-23 14:49 GMT

Lucknow Traffic route change on Republic Day (photo: social media )

Lucknow Traffic Diversion: गणतंत्र दिवस के अवसर पर यातायात प्रभावित रहेगा। परेड का मार्ग रविन्द्रालय, बाल संग्रहालय चारबाग से प्रारम्भ होकर केकेसी तिराहा, पीसीएफ बील्डिंग के सामने से छितवापुर चौकी, विकासदीप, महाराणा प्रताप चौराहा, वार्लिंगटन(हुसैनगंज) चौराहा, बापू भवन(रायल होटल) होते हुये विधान सभा के सामने से हजरतगंज (अटल चौक ) चौराहा से बाये अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, वाल्मीकि तिराहा से बायें तरफ होकर डीएम आवास के सामने से, डीएम आवास पेट्रोल पम्प के किनारे से मेट्रो पुल नीचे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे (मैट्रो स्टेशन) से दाहिने से होते हुए एसबीआई तिराहे के बाये केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट न.-06 से प्रवेश कर समाप्त होगी। इसके बाद गेट न.-05 (मोतीमहल लॉन की ओर) से बच्चे बाहर निकल कर बसों में बैठेगे तथा परेड का शेष भाग (आर्मी के टैंक वाहन व झांकिया आदि) इसी मार्ग से आगे बढ़कर मोतीमहल तिराहे से दाहिने चिरैयाझील, सहारागंज तिराहा, सिकन्दरबाग, सप्रूमार्ग तिराहा, हजरतगंज चौराहा, डीएसओ, बन्दरियाबाग, लालबत्ती चौराहा होकर वापस जायेगें।

परेड के चलने से पहले परेड का रूट पूर्ण रूप से सुरक्षित कर दिया जायेगा। इन पर किसी प्रकार के यातायात का संचालन नहीं होगा। परेड का रूट बन्द हो जाने के पश्चात् सामान्य यातायात का संचालन परिवर्तित रहेगा-

चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने (बालविद्या मन्दिर) के आस-पास एवं हजरतगंज चौराहा तक की यातायात व्यवस्था-

प्रात: 08.00 बजे से चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने (बालविद्या मन्दिर) के आस-पास का क्षेत्र यातायात के लिये पूर्ण रूप से बन्द कर दिया जायेगा। जिससे इस स्थान पर परेड खड़ी हो सके। अत: यातायात की व्यवस्था परिवर्तित रहेगी-

1- आलमबाग, मवैया की ओर से चारबाग जाने वाले यातायात लाटूश रोड गुप्ता तिराहा से रविन्द्रालय (बालविद्या मन्दिर) केकेसी की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात चारबाग लाटूश रोड (गुप्ता तिराहे ) से बाये बांसमण्डी चौराहा कैसरबाग या रविन्द्रालय से दाहिने यू-टर्न कर मवैया, आलमबाग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

2. डीएवी कॉलेज ओवर ब्रिज ढाल से एवं बांसमण्डी चौराहे से गुरु गोविन्द सिंह चौराहा (राणा प्रताप) की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाहिने नत्था तिराहा, मवैया, आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

3. मोहन होटल तिराहे से केकेसी एपीसेन रोड तिराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात बास मण्डी रविन्द्रालय तिराहा से दाहिने यू-टर्न कर नत्था,मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

4. केकेसी तिराहा से चारबाग रविन्द्रालय एवं राणा प्रताप चौराहा की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात लोको चौराहा, कुँवर जगदीश, आलमबाग या सदर कैण्ट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओवर ब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गांधीसेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

5- सदर एवं कुंवर जगदीश चौराहा (बूचड़ी ग्राउन्ड), लोको चौराहा से केकेसी, चारबाग की ओर जाने वाले यातायात लोको चौराहे से आगे नहीं जा सकेगा। बल्कि या यातायात लोको वर्कशाप फतेहअली आलमबाग या सदर कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

6- राणाप्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, केकेसी, चारबाग की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात बांसमण्डी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा ।

7. हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर यातायात नहीं आ सकेगा। बल्कि यह यातायात बासमण्डी या अशोक लाट कैसरबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

8. उदयगंज, सिचाई भवन से एनेक्सी की ओर एवं हुसैनगंज चौराहा की ओर जाने-आने वाले यातायात को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी विधान सभा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। यह यातायात लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर की ओवर ब्रिज होते हुए अपने गतव्य को जा सकेंगे। केवल कार पास वाले वाहनों को सचिवालय विधानभवन के पीछे सड़क के प्रवेश द्वार से सचिवालय के अन्दर आने की अनुमति होगी।

9-सदर ओवर ब्रिज (कैंट क्षेत्र) से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग की ओर नहीं जा सकेंगे। यह यातायात कैण्ट, अब्दुल हमीद एसएन पेट्रोल पम्प, कटाईपुल, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गाँधी सेतु (1090) चौराहा, संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध, सीडीआरआई होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

10. बदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज की ओर आने वाले यातायात को बन्दरियाग से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। यह यातायात सीधे गोल्फ क्लब, गाँधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा से सदर कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। केवल कार पास वाले वाहन बन्दरियाबाग से डीएसओ चौराहा होते हुये सिसेण्डी तिराहा की ओर जाकर विधान सभा गेट न0-7 मे अन्दर जा सकेंगे।

11- कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर से आने वाला यातायात हुसैनगंज (बर्लिंगटन) चौराहा या बापू भवन (रायल होटल) चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा। बल्कि यह यातायात बासमण्डी, नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु मन्दिर तिराहे से दाहिने, सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

हुसैनगंज (बर्लिंगटन) चौराहा के आस-पास की यातायात व्यवस्थाः-

1. हुसैनगंज (बर्लिंगटन) चौराहा से सिचाई भवन, सदर की ओर से हुसैनगंज चौराहा (बर्लिंगटन) को ओर निर्धारित समय के बाद यातायात नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात उदयगंज तिराहे से सदर ओवर ब्रिज या योजना भवन, लालबहादुर शास्त्री तिराहे से दाहिने, लालबत्ती चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

2. कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से हुसैनगंज (वर्लिंगटन) चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात अशोक लाट कैसरबाग चौराहे से बासमण्डी, चारबाग, नत्था या परिवर्तन चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

रायल होटल (बापू भवन) चौराहा के आस पास की यातायात व्यवस्था

1 रायल होटल (बापू भवन) चौराहा से सिसेण्डी एवं कन्धारी बाजार (सुपर मार्केट), लालबाग चौराहा की ओर नही जा सकेगा। सिसेण्डी की तरफ एवं कन्धारी बाजार, नूर मंजिल की तरफ से जाने वाले यातायात को कुछ समय के लिए चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। बल्कि यह डा० सूजा रोड या लालबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

विधान सभा के सामने की यातायात व्यवस्था-

1 "हजरतगंज चौराहा से रायल होटल (बापू भवन) चौराहा तक विधानसभा मार्ग पर यातायात दनांक 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। जिससे बैठने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से विधान सभा के सामने पूर्ण किया जा सके।

2-नावेल्टी(लालबाग) चौराहा से कैपिटल तिराहा के मध्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। केवल कार पास वाले वाहन ही नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से जनपथ तक आ सकेंगे तथा वहां पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

हजरतगंज चौराहा (इलाहाबाद बैंक) के आसपास एवं मेफेयर तिराहा तक की यातायात व्यवस्था-

1- हजरतगंज चौराहा से कोई यातायात मेफेयर, सुभाष/ परिवर्तन चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात हजरतगंज चौराहा से अशोक मार्ग होते हुये मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा से संकल्प वाटिका तिराहा, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगा।

2-डीएसओ चौराहा से सीसेण्डी तिराहा के मध्य का आवागमन मार्ग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। यह प्रतिबन्धित समय 08.00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा।

3- महानगर, निशांतगंज की ओर से आने वाला यातायात संकल्प वाटिका तिराहे से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका तिराहे से बाये बैकुण्ठधाम, पीएनटी, बालू अड्डा, गांधी सेतु (1090) चौराहा, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, एसएन ओवर ब्रिज कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

4. गोमतीनगर, दैनिक जागरण से आने वाला यातायात सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका तिराहा, हनुमान सेतु , सुभाष चौराहा से क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

5. गोल्फ क्लब चौराहा से यातायात पार्क रोड, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड चौराहा से दाहिने मुड़कर नरही होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा । पार्क रोड चौराहा से कोई यातायात डीएसओ चौराहा एवं हजरतगंज की ओर नही जा सकेगा ।

6- जनपथ के पीछे से कोई यातायात जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज बाजार नहीं जा सकेगा ।

7- डनलफ तिराहा एवं बैंक आफ इंडिया तिराहा होकर कोई यातायात अल्का तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात बैंक आफ इंडिया तिराहा से लीला सिनेमा तिराहा होकर नवलकिशोर रोड की ओर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

8- लालबाग (नावेल्टी ) चौराहा से किसी प्रकार का यातायात मेफेयर तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि कैपर रोड होकर अपने गंतव्य को जाएगा । कैपर रोड तिराहा से कोई यातायात बाल्मीकि तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात कैंपर रोड तिराहा से हरिओम मन्दिर, निशान्त हास्पिटल, कैसरबाग अमेरिकन लाइब्रेरी, बारादरी, परिवर्तन चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा ।

9. नरही व दैनिक जागरण चौराहा से मीराबाई तिराहा से होकर हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेगें। बल्कि यह यातायात को मीराबाई तिराहे से दाहिने सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

सुभाष चौराहा, परिवर्तन चौक चौराहा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के आस-पास यातायात व्यवस्था-

1. आईटी चौराहा, कैसरबाग व चौक की ओर से जाने वाला यातायात जो सुभाष चौराहा होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात सुभाष चौराहा से परिवर्तन चौक होकर कैसरबाग अशोक लाट चौराहा या क्लार्क अवध तिराहा या हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका बैकुन्ठधाम तिराहा, पीएनटी, गॉधी सेतू (1090) चौराहा या सिकन्दरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

2. प्रेस क्लब तिराहा से किसी भी प्रकार का यातायात डीएम आवास, हिन्दी संस्थान हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात परिवर्तन चौक, चाइना बाजार, निशात हास्पिटल होकर अपने गतब्य को जा सकेगा।

3. चिरैयाझील एवं मोतीमहल लॉन तिराहा से कोई यातायात स्टेट बैंक मुख्य शाखा होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम हिन्दी संस्थान की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात चिरैयाझील तिराहा से लक्ष्मण मेला बंधा, संकल्प वाटिका से बाए सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा या सहारागंज, सिकन्दरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

4-संकल्प वाटिका तिराहे से महानगर व निशातगंज की ओर से आने वाली रोडवेज या सिटी बसे सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगी। बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका तिराहे से बाए बैकुण्ठ धाम तिराहा, पीएनटी, गाँधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।

5- गोमतीनगर की तरफ से आने वाली रोडवेज या सिटी बसें गाधी सेतु (1090) व पीएनटी तिराहे से सिकन्दरबाग, हजरतगंज को ओर नहीं आ सकेगी। बल्कि यह गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैन्ट होकर या समतामूलक, आरआरबंधा, पेपरमिल तिराहा हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।

6-चारबाग से आने वाली रोडवेज या सिटी बसे नत्था तिराहे से चारबाग रविन्द्रालय, केकेसी, राणा प्रताप मार्ग, हुसैनगंज, कैसरबाग, विधानसभा, हजरतगंज की ओर नहीं आ सकेगी। बल्कि यह मवैया, आलमबाग, कुँवर जगदीश, कैन्ट, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब , गांधी सेतु (1090) चौराहा, पीएनटी, सिकन्दरबाग चौराहा से दाहिने संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगी।

7. कैसरबाग की ओर से आने वाली रोडवेज या सिटी बसें रायल होटल, हुसैनगंज की ओर नहीं जा सकेगी। बल्कि यह बांसमण्डी चौराहा, चारबाग, नत्था, मवैया या क्लार्क अवध, हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका, पीएनटी, गांधी सेतु (1090) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।

ध्यान दें, नही तो कटेगा चलन

1. अमौसी एयरपोर्ट एवं चारबाग रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टेशन को आने-जाने वाले यात्री डायवर्जन को देखते हुए विधान सभा, हजरतगंज, केडी सिंह बाबू स्टेडियम मार्ग के अलावां किसी अन्य मार्ग का अनुसरण कर सकते हैं।

2. चारबाग, केकेसी से विधानसभा, हजरतगंज से केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मध्य सामान्य यातायात डायवर्जन मार्ग पर चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव बाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेड के दौरान अनुमन्य किया जा सकेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर 9454405155 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

3. दिनांक 25 जनवरी को शाम 4 बजे से दिनांक 26 जनवरी, 2023 को परेड कार्यक्रम समाप्ति तक रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहे से विधानसभा के सामने, कैपिटल तिराहा से हजरतगंज चौराहे के मध्य (बैठने के स्थान व बैरिकेटिंग आदि) हेतु यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

Tags:    

Similar News