Lucknow University ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारत माता के जयकारों से हुई सुबह, बारिश भी नहीं डिगा सकी कदम
Lucknow University: राजधानी के लखनऊ विश्वि द्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 'तिरंगा यात्रा' निकाली गई।
Lucknow University: राजधानी के लखनऊ विश्विद्यालय (Lucknow University) में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 'तिरंगा यात्रा' निकाली गई। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के नरेतत्व में सभी छात्र-छात्राएं तिरंगा लेकर सुबह 7 बजे यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-2 पर एकत्रित हो गए।
जिसके बाद, कुलपति व डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. पूनम टण्डन व अन्य संकाय सदस्यों की मौजूदगी में, शिवाजी स्टेडियम से जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के लिए 'तिरंगा यात्रा' निकली। जिसकी अगुवाई कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. पूनम टण्डन करती हुई नज़र आई।
बारिश भी नहीं रोक सकी क़दम
तिरंगा यात्रा जैसे ही परिवर्तन चौराहे को पार करने वाली थी, तुरंत बारिश की बूंदे गिरना शुरू हो गई। जब तक तिरंगा यात्रा हजरतगंज के हलवासिया तक पहुँचती, तेज़ बारिश की शुरुआत हो गई। लेकिन, ये बारिश कुलपति, संकाय सदस्यों व छात्र-छात्राओं के हौसलों को डिगा नहीं सकी। बारिश में भीगते हुए सभी व्यक्ति गांधी प्रतिमा तक पहुंचे। जिसके बाद, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
शनिवार को द्वितीय परिसर में तिरंगा यात्रा
गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर स्थित भैषजिक विज्ञान संस्थान द्वारा शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ द्वितीय परिसर के निदेशक प्रो. बीडी सिंह, प्रो. सीपी सिंह, पूर्व संकाय प्रमुख विधि संकाय और भैषजिक विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गय।
तिरंगा यात्रा के अवसर पर भैषजिक विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ने छात्रों को आज़ादी के पर्व के महोत्सव को समझाते हुए स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किय। तिरंगा यात्रा में द्वितीय परिसर के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक और कर्मचारी भी शामिल रहें।