Lucknow Ka Mausam: भीषण गर्मी ने लखनऊ वासियों का हाल किया बेहाल, अभी और चढ़ेगा पारा
Lucknow Ka Mausam: उत्तर प्रदेश (UP Weather) की राजधानी और नवाबों की नगरी लखनऊ का तापमान इस कदर बढ़ा हुआ है कि सुबह सवेरे से ही सूरज की गर्मी बर्दास्त के बाहर हो गई है।
Lucknow: उत्तर प्रदेश (UP Weather) की राजधानी और नवाबों की नगरी लखनऊ (Lucknow Ka Mousam) का तापमान इस कदर बढ़ा हुआ है कि सुबह सवेरे से ही सूरज की गर्मी बर्दास्त के बाहर हो गई है।
उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, और तो और इसका प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लोग घरों से तभी निकल रहे हैं जब बहुत जरूरी है लेकिन दूसरी तरफ नौकरी और व्यवसाय करने वालों का तो इस कड़ी धूप और भीषण गर्मीं में निकलना मजबूरी है।
सुबह से ही तीखी धूप के हो रहे दर्शन
आपको बता दें कि सुबह से ही इतनी तीखी धूप निकल रही है कि लोगों की मुश्किलें बढ़ जा रही हैं। ह्यूमिडिटी बढ़ने के कारण लोगों को घरों के भीतर भी गर्मी का अहसास हो रहा है।
गर्मी पसीने छुड़ा रही
लखनऊ में सुबह से ही तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है। उमस और गर्मी पसीने छुड़ा रही है। यह भीषण गर्मी नोएडा, गाजियाबाद से लेकर पूर्वांचल के सभी जिलों में है।
लखनऊ (Lucknow) में आज गुरुवार को गर्मी सुबह से ही बढ़ी हुई है। सुबह सात बजे से ही 30 डिग्री तापमान पहुंच गया। हवा बिल्कुल बंद होने के कारण भारी दिक्कत हो रही है। ह्यूमिडिटी की तो बात ही मत पूछिए यह 59 फीसदी दर्ज की गई है।
तापमान बढ़ने की संभावना
अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। अभी इस सप्ताह में लगातार तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है। 10 जून को राजधानी में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान जताया गया है।