विधायक सुरेश श्रीवास्तव के बाद पत्नी का भी कोरोना से निधन, बेटे की हालत नाजुक

लखनऊ पश्चिम से विधायक रह चुके दिवंगत सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी का भी रविवार को निधन हो गया।;

Newstrack Network :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-04-25 18:02 IST

 BJP विधायक सुरेश श्रीवास्तव पत्नी मालती(फोटो-सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर अपनी सारी हदें पार कर चुका है। ऐसे में इस बीच खबर मिली है लखनऊ पश्चिम से विधायक रह चुके दिवंगत सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी का भी रविवार को निधन हो गया। विधायक सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी मालती श्रीवास्तव भी कोरोना पॉजिटिव थीं। उनका लखनऊ के PGI में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

लखनऊ पश्चिम से विधायक रह चुके सुरेश श्रीवास्तव का दो दो दिन पहले ही कोरोना से निधन हुआ था। लेकिन उनके बेटे सौरभ की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उनका बेटा सौरभ अभी PGI में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है।

तीनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

बता दें, कुछ दिन पहले सुरेश श्रीवास्तव, उनकी पत्नी मालती श्रीवास्तव व बेटे सौरभ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके चलते इलाज के दौरान पति-पत्नी का निधन हो गया। वहीं बेटे सौरभ की हालत गंभीर है। साथ ही बताया जा रहा है कि विधायक का ड्राइवर भी कोरोना संक्रमित था और उसका भी कुछ दिन पहले निधन हो चुका है।

ऐसे में सुरेश श्रीवास्तव के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने गहरा शोक व्यक्त किया था। आपको बता दें कि बीजेपी विधायक लंबे अरसे से जन सेवा में जुड़े हुए थे, वह बीजेपी के एक अनुभवी एवं कद्दावर राजनेता थे।

विधायक रह चुके सुरेश श्रीवास्तव युवा अवस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे। साथ ही वह महानगर अध्यक्ष समेत बीजेपी कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर रहे और बाद में विधायक चुने गए।

यूपी में कोरोना वायरस से हालातों में अभी कोई सुधार नहीं आया है। ऐसे में शनिवार को यूपी में कोरोना के 38,055 नए मामले सामने आए। जो एक दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है।

Tags:    

Similar News