Yogi Government 2.0: भाजपा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सौंपा पत्र

Yogi Government 2.0: बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को नेता चुनने के बाद बीजेपी और उनके सहयोगी दलों ने राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-03-24 19:56 IST

 भाजपा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सौंपा पत्र (फोटो-सोशल मीडिया)

Yogi Government 2.0: लोकभवन बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को नेता चुनने के बाद बीजेपी और उनके सहयोगी दलों ने राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के सह प्रभारी रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना, अपना दल एस से आशीष सिंह पटेल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद शामिल थे। नेताओं ने महामहिम आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और उन्हें सरकार बनाने का पत्र सौंपा।

बता दे कल 25 मार्च को इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ 45 से 50 तक मंत्री भी शपथ ले सकते हैं जिनमें कई बड़े नाम शामिल है इसके साथ ही दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की भी बात चल रही है।

कहा जा रहा है केशव मौर्य डिप्टी सीएम फिर से बन सकते हैं. इसके साथ ही जिन बड़े नेताओं का नाम मंत्री पद की दौड़ में आगे हैं। उनमें बृजेश पाठक, श्रीकांत शर्मा, नंद गोपाल नंदी, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, आशुतोष टंडन, सतीश महाना, बेबी रानी मौर्य, पंकज सिंह, महेंद्र सिंह भी कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे। वहीं नौकरशाही छोड़ राजनीति में आए राजेश्वर सिंह और असीम अरुण भी मंत्री बनाए जाएंगे। विधानसभा में स्पीकर का पद सुरेश खन्ना को जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार की नई कैबिनेट में जीतकर आए अधिकांश मंत्री रिपीट होंगे। इस बात से भी गुरेज नहीं किया जा सकता विभागों और कैबिनेट में अधिक फेरबदल ना हो। हालांकि इस बात की संभावना अधिक है कि जो पुराने मंत्री रिपीट करेंगे उनके विभागों में फेरबदल किया जा सकता है। साथ ही कुछ पुराने मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी दिए जाने की बात भी सामने आ रही है।

Tags:    

Similar News